ससुराल सिमर का, संकटमोचक हनुमान और केसरी नंदन जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स के साथ काम कर चुके चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह (Child Artist Shivlekh Singh) की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत (Death) हो गई है, जबकि उनके पैरेंट्स और अन्य व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं.. उनकी कार रायपुर के बाहरी इलाके में एक ट्रक के साथ टकरा गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना 3 बजे के आस-पास घटित हुई. इस दुर्घटना में शिवलेख की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि मां लेखा और पिता शिवेन्द्र सिंह और नवीन सिंह नामक एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह चोटिल हो गए.
शिवलेख की अचानक हुई मौत से उनके फैंस सहित टीवी इंडस्ट्री के कलाकार भी सदमे में हैं. केशरी नंदन सीरियल में काम कर रही टीवी एक्ट्रेस अस्था चौधरी ने शिवलेख सिंह की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि ज़िंदगी बहुत अनफेयर है. मैं अभी भी सदमे में हूं. शिवलेख बहुत जल्दी चला गया RIP.
पुलिस के अनुसार, शिवलेख और उनका परिवार बिलासपुर से रायपुर जा रहा है, जब उनकी कार की ट्रक के साथ टक्कर हुई. शिवलेख सिंह की मां लेखा सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस टक्कर मारनेवाले ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है.
शिवलेख सिंह के फैमिली फ्रेंड धीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिवलेख मीडिया इंटरव्यू के लिए रायपुर जा रहा है. शिवलेख मूलतः छत्तीसगढ़ का निवासी है, लेकिन उसके माता-पिता पिछले 10 सालों से मुंबई में रह रहे थे. शिवलेख ने ससुराल सिमर का और संकटमोचक हनुमान जैसे कई सीरियल्स में काम किया था. शिवलेख ने बहुत से रियलिटी शोज़ में काम किया था.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…