Close

#SareeTwitter: ट्विटर पर छाया साड़ी ट्रेंड, सोनम कपूर, प्रियंका गांधी, आयुष्मान खुराना सहित कई सेलेब्रिटीज़ ने शेयर किए पिक्स( #SareeTwitter Challenge: Fashionista Sonam Kapoor Jumps In, Nails The Challenge With A Before And After Twist)

इन दिनो ट्विटर पर साड़ी चैलेंज #SareeTwitter ट्रेंड कर रहा है. इस चैलेंज में लोग अपनी साड़ी की पिक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. दुनियाभर की महिलाएं इस चैलेंज का पार्ट बन रही हैं. आम लोगों के साथ ही सितारे भी इस चैलेंज में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. टिस्का चोपड़ा से लेकर शबाना आजमी सहित बहुत-सी सेलेब्रिटीज़ ने साड़ी में अपनी पिक पोस्ट की है. इस ट्रेंड में एक और नाम जुड़ गया है. वो है सोनम कपूर. सोनम ने साड़ी में अपनी बिफोर और आफ्टर की पिक डाली है. एक पिक सोनम के बचपन की है, जबकि दूसरी पिक रिसेंट हैं. रिसेंट पिक ने सोनम ने लिलैक कलर की साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ और मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं. Sonam Kapoor #SareeTwitter #SareeTwitter  में हिस्सा लेनेवाले अन्य सेलेब्रिटीज़ शबाना आज़मी और टिस्का चोपड़ा है. #SareeTwitter SareeTwitter इतना ही नहीं, शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ इंटरटेंमेंट ने अपने ट्विटर ऑफिशियल पेज पर सुष्मिता सेन की मैं हूं ना, दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस और एक और साड़ी की पिक शेयर की है. #SareeTwitterChallenge #SareeTwitter Challenge #SareeTwitter Challenge   अगर आपको लगता है कि #SareeTwitter  सिर्फ महिलाओं के लिए है तो आप गलत है. एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी साड़ी पहनकर कुछ पिक्स शेयर किए हैं और उसे कैप्शन दिया है, “#Dreamgirl later this this year. Sigh. #SareeTwitter” #SareeTwitter Challenge रेणुका शाहणे ने अपनी एक पैठनी साड़ी में पिक शेयर करते हुए लिखा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कई महिलाओं के साथ कुछ पुरुष भी  #SareeTwitter” में हिस्सा ले रहे हैं. #SareeTwitter Challenge इसके अलावा तब्बू, यामी गौतम, प्रियंका गांधी, दिव्या दत्ता, गुल पनाग जैसी कई सेलिब्रिटीज़  #SareeTwitter से जुड़ते हुए अपनी साड़ी की खूबसूरत पिक्स शेयर की. #SareeTwitter Challenge #SareeTwitter Challenge #SareeTwitter Challenge #SareeTwitter Challenge #SareeTwitter Challenge देसी के साथ-साथ विदेशी महिलाएं भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन रही हैं... #SareeTwitterChallenge ये भी पढ़ेंः मीडिया के खिलाफ कंगना रनौत के समर्थन में आए ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Came In Support OF Kangana Ranut)

Share this article