Categories: Top Stories

खेलें कोविड सेफ होली, बरतें ये सावधानियां (Covid Safe Holi: Take These Precautions For Safe Holi)

रंगों का त्योहार होली इस साल थोड़ा अलग होगा. कोरोना के चलते होली खेलने पर सरकार ने तो कई तरह की पाबंदियां लगाई ही हैं, आपको अपनी तरफ से भी कुछ एहतियात बरतने होंगे, ताकि सेफ्टी में किसी तरह की कोई गलती न होने पाए और आप व आपका परिवार सुरक्षित रहे, हेल्दी रहे.

– सबसे बेहतर तो यही है कि आप घर के अंदर खेलें. तमाम बॉलीवुड स्टार्स भी अपने फैन्स से यही अपील कर रहे हैं कि इस बार होली का त्योहार घर में ही मनाएं. इससे वायरस फैलने का रिस्क नहीं होगा.



– अगर किसी के घर जा ही रहे हैं तो मास्क ज़रूर पहनें और अपने साथ सैनिटाइजर कैरी करना न भूलें.

– लोगों को गले लगाने, हाथ मिलाने या किसी भी तरह के फिजिकल कॉन्टैक्ट से बचने की कोशिश करें.

– खासतौर से रंग लगाने के लिए लोगों के चेहरे छूने से बचें.

– वॉटर कलर से दूर रहें. मास्क को गीला होने से बचाएं, क्योंकि एक बार गीला हो जाने के बाद मास्क आपको उतनी सुरक्षा नहीं देता.


– यदि आपको या किसी को भी सर्दी-जुखाम या बुखार जैसे लक्षण दिखाई दें, तो बेहतर होगा कि वो खुद को आइसोलेट रखे और होली खेलने से बचे. इससे किसी और को इंफेक्शन होने का खतरा नहीं रहेगा.

– भीड़-भाड़ से बचें. घर पर भी ज़्यादा लोगों का आना-जाना टालें. वायरस के खतरा को कम करने के लिए फिलहाल ये बेहद ज़रूरी है.

– फीजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

– घर आने वाले मेहमानों को पहले सैनिटाइज करें और उन्हें अच्छे से हाथ धोने के लिए कहें. ये आपकी और उनकी दोनों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है.

– उनके चेहरे को छूकर उन्हें रंग लगाने से या उन पर रंगों की बौछार करने से बचें. उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें.

– ध्यान रखें कि जिस कमरे में आप बैठे हैं, वहां क्रॉस वेंटिलेशन की व्यवस्था हो.

– खिड़कियां खुली रखें, ताकि ताजी हवा में आ सके. कोशिश करें कि एसी बंद ही हो.

– खाने की कोई भी चीज़ छूने से पहले हाथ धोना या सैनिटाइज करना न भूलें.

– बाहर का खाने से बचें. घर पर ही मनपसन्द डिश बनाकर खाएं. ये सुरक्षित भी रहेगा और आपको बीमारी से बचाएगा भी.

– बेवजह की भीड़ करने से बचें और केवल अपने करीबियों के साथ ही होली सेलिब्रेट करें.


– सोशल गैदरिंग से बचें क्योंकि यदि कोई संक्रमित है,तो उससे वह वहां मौजूद लोगों में संक्रमण फैला सकता है.

– इस बार होली रंगों से खेलने की बजाय एक-दूसरे को बधाई दें. प्यार के रंग इस्तेमाल करें. स्वीट देकर होली विश करें. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पाएंगे आप.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli