Categories: TVEntertainment

भारती सिंह से लेकर नेहा पेंडसे तक, टीवी के इन सेलेब्स ने खास अंदाज़ में फैन्स को दी होली की शुभकामनाएं (From Bharti Singh to Neha Pendse, These TV Celebs Wish Fans Happy Holi in a Special Way)

हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले तमाम त्योहारों में होली का खास महत्व है. फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन के बाद रंगों वाली होली खेली जाती है. आज होलिका दहन है और आज से दो दिवसीय होली उत्सव का रंगारंग आगाज़ हो गया है. क्या आम, क्या खास? हर किसी पर रंगों की खुमारी छाने लगी है और हर कोई रंगों में सराबोर होने को बेताब नज़र आ रहा है. ऐसे में भला टेलीविज़न के जाने-माने सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं? दरअसल, देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही है, ऐसे में टीवी के सितारे या तो घर पर होली मना रहे हैं या फिर वर्चुअल होली सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी कड़ी में कॉमेडियन भारती सिंह से लेकर नेहा पेंडसे तक, टीवी के इन सेलेब्स ने खास अंदाज़ में फैन्स को होली की शुभकामनाएं दी हैं.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

भारती सिंह

टीवी के कई सितारों ने होलिका दहन के खास मौके पर अपने चाहने वालों को होली की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. कॉमेडियन भारती सिंह ने एक स्पेशल वीडियो शेयर करके खास अंदाज़ में अपने फैन्स को होली की बधाई दी है. भारती ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बैकग्राउंड में ‘मोहे रंग दो लाल’ सॉन्ग चल रहा है, जबकि भारती सिंह ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आ रही हैं और उनके चेहरे पर रंग लगा है. इस वीडियो के साथ भारती ने कैप्शन दिया है- ‘सभी को हैप्पी-हैप्पी होली और ढेर सारा प्यार…’ यह भी पढ़ें: Holi 2021: वरुण धवन से लेकर नेहा कक्कड़ तक, ये 8 बॉलीवुड स्टार शादी के बाद मनाएंगे अपनी पहली होली (Holi 2021: Varun Dhawan To Neha Kakkar, These 8 Bollywood Celeb Are Celebrating Their First Holi)

नेहा पेंडसे

‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनीता भाभी के किरदार में नज़र आ रहीं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने भी अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं दी है. एक्ट्रेस ने प्रिंटेड साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने अपने फैन्स से अपील करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘डू मी ए फेवर, डोन्ट प्ले होली यानी मुझ पर एक एहसान करो, होली मत खेलो.’

पूजा बनर्जी

वहीं ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने भी होली फिल्टर के साथ अपनी कुछ फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर की है. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘होली है… क्योंकि हममें से ज्यादातर लोग कोविड-19 के मद्देनज़र होली नहीं खेलेंगे, लेकिन मैं @official.b612 के साथ वर्चुअल होली खेल रही हूं. मुझे होली का यह फिल्टर बेहद पसंद आया.’

टीवी की इन जानी-मानी एक्ट्रेसेस के अलावा टीवी के कई और सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने चाहने वालों को होली की बधाई दी है. चलिए उन पर एक नज़र डालते हैं. यह भी पढ़ें: Holi 2021: बॉलीवुड के होली स्पेशल डायलॉग्स, आपको कौन सा डायलॉग पसंद है? (Holi 2021: Famous Holi Dialogues Of Bollywood From Films Like Sholay, Ramleela, The Dirty Picture)

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की रफ्तार लगातार बेकाबु हो रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने आज यानी 28 मार्च की रात से राज्य में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है. महाराष्ट्र में नाईट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा, ताकि इस महामारी की बेकाबु रफ्तार पर लगाम लगाने में मदद मिल सके. नाईट कर्फ्यू लगने और कोरोना संकट को देखते हुए ज्यादातर टेलीविज़न सेलिब्रिटीज़ अपने घर पर रहकर होली सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli