Categories: TVEntertainment

हसबैंड निखिल पटेल के साथ हनीमून एंजॉय करती हुई नज़र आई दलजीत कौर, फ्लॉन्ट की सगाई की खूबसूरत अंगूठी और मंगलसूत्र (Dalljiet Kaur Enjoys Honeymoon With Husband Nikhil, Flaunts Engagement Ring And Dainty ‘Mangalsutra’)

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर 18 मार्च, 2023 को यूके बेस्ड बिज़नेसमेन निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. शादी की सभी रस्मों को अदा करने के बाद न्यूली मैरिड कपल हनीमून के लिए बैंकॉक गया है. हनीमून के दौरान एक्ट्रेस अपना खूबसूरत मंगलसूत्र और सगाई की बड़ी सी अंगूठी फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आई.

अपने करीबी दोस्तों और परिवारजनों की उपस्थिति में टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने यूके बेस्ड बिज़नेसमेन निखिल पटेल के साथ सात फेरे ले लिए हैं.

शादी के बाद दलजीत और निखिल हनीमून के लिए बैंकॉक (थाईलैंड) गए हैं. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर वहां से अपने हनीमून की खूबसूरत झलकियां अपने चाहनेवालों को दिखा रही है.

मार्च 19, 2023 को दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर हसबैंड के साथ अपने हनीमून की फोटो सीरीज़ शेयर की हैं. फोटोज की इस सीरीज़ में न्यूली वेडेड कपल रेस्टोरेंट में खड़े हैं और एक-दूसरे के साथ कैमरे के सामने खूबसूरत पोज़ दे रहे हैं.

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ग्रीन मिनी स्कर्ट पहनी हुई नज़र आ रही है. साथ में एक्ट्रेस ने ब्लैक स्नीकर्स पहने हुए है.

मेहँदी लगे हुए हाथों में एक्ट्रेस ने चूड़ा पहना हुआ है. “यहाँ बैंकाक (थाईलैंड) में मिस्टर एंड मिसेज पटेल के रूप में हमारी फर्स्ट ऑफिसियल डेट के लिए एक अमेज़िंग और परफेक्ट गैस्ट्रोनोमिकल एक्सपीरियंस। थैंक यू  हब्बी”

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

लघुकथा- थीम  (Short Story- Theme)

"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…

May 20, 2023

समर फ़ैशन ट्रेंड्स: लगें फ्रेश और कूल (Summer Fashion Trends: Look Fresh And Cool)

मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को…  इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं.  वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे.  स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे.  इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे. लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं.  मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी. हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे.  बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे.  शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं. शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें. कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है. प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं.  आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर. सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी.…

May 20, 2023
© Merisaheli