बॉलीवुड स्टार्स की प्रोफेशन लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ पर भी लोगों की पैनी नज़र होती है. फैन्स अपने फेवरेट स्टार्स की लाइफ की हर छोटी, बड़ी बात जानने को बेताब रहते हैं, जबकि बॉलीवुड के फेमस सेलेब्स अपनी लाइफ को प्राइवेट रखने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. वैसे जब बॉलीवुड के कपल पब्लिक इवेंट में शामिल होते हैं तो वो कैमरे के सामने क्या करते हैं, उस पर लोगों की निगाहें होती हैं, लेकिन कई बार अनजाने में सितारे कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसे लेकर फैन्स तरह-तरह के कयास लगाने लगते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ, जब इवेंट में सरेआम दीपिका ने अपने पति रणवीर को इग्नोर किया तो लोग उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे.
हाल ही में एक स्पोर्ट्स इवेंट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे, लेकिन कैमरे के सामने दीपिका ने जो किया उसे देखकर लोगों का तो यही कहना है कि एक्ट्रेस रणवीर सिंह को इग्नोर कर रही हैं. आपको बता दें कि हाल ही में दोनों ‘इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023’ में पहुंचे थे, जहां अपने पति रणवीर को इग्नोर करते हुए दीपिका कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद लोग उनके रिश्ते और बॉन्डिंग को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं. यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी की दूसरी बार मां बनने की चाहत अब तक है अधूरी, एक्ट्रेस को सता रहा इस बात का डर (Rani Mukherjee’s Desire to Be a Mother of Second Baby is Still Unfulfilled, Actress is Worried About This Thing)
आपको बता दें कि इस स्पोर्ट्स इवेंट में दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण भी कपल के साथ नज़र आए. इसी इवेंट में रेड कार्पेट पर जब दीपिका अपनी कार से बाहर निकलीं तो पति रणवीर ने अपने साथ चलने के लिए एक्ट्रेस की तरफ हाथ बढ़ाया, लेकिन दीपिका उन्हें इग्नोर करके अपने पापा के साथ चलने लगीं. बस यही देखकर लोग यह कहने लगे कि दीपिका सरेआम रणवीर को इग्नोर कर रही हैं.
इवेंट से दीपिका और रणवीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देखने के बाद लोग दोनों के रिश्ते और बॉन्डिंग में खटपट को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ का कहना है कि इनकी बॉडी लैंग्वेज पूरी तरह से बदल गई है, ऐसा लग रहा है जैसे इवेंट में आने से पहले दोनों में झगड़ा हुआ है. वहीं एक फैन ने कहा है कि कुछ तो गड़बड़ है, रणवीर दीपिका के पोस्ट को लाइक नहीं कर रहा और अब दीपिका उसका हाथ नहीं थाम रही है, ऐसा लग रहा है जैसे दोनों का रोमांस जल्द ही खत्म होने वाला है.
वही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि दीपिका गुस्से में है, उसने रणवीर का हाथ नहीं पकड़ा, जबकि एक ने वीडियो देखने के बाद मज़े लेते हुए कमेंट किया है कि दीपिका ने हाथ नहीं बढ़ाया और कुछ को लग रहा है कि कपल के बीच कुछ तो गड़बड़ है और जल्द ही दोनों अलग होने वाले हैं. यह भी पढ़ें: जब हताश होकर हर रात अकेले में रोती थीं विद्या बालन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vidya Balan Used to Cry Alone Every Night, You Will be Shocked to Know the Reason)
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब मीडिया में दीपिका और रणवीर के रिश्ते में खटपट की खबरें सामने आई हैं. इससे पहले भी अक्टूबर 2022 में दीपिका और रणवीर के रिश्ते में तनाव की अफवाहें उड़ी थीं, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया था. यहां तक कि सोशल मीडिया पर एक ट्वीट में दावा भी किया गया था कि दोनों की शादी में दरार आ गई है, लेकिन कपल ने जल्द ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए उन अफवाहों पर विराम लगा दिया था.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…