अंकिता लोखंडे यूं तो काफ़ी पॉप्युलर हैं और खूबसूरत तो वो हैं ही, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया है जिसमें वो इतनी हसीन लग रही हैं कि फैंस उन पर से नज़रें ही नहीं हटा पा रहे.
इस फोटोशूट में अंकिता ने गुलाबी लहंगा पहना हुआ है और वो बेहद प्यारी लग रही हैं. अंकिता का आउट फिट और उनको स्माइल ही इतनी प्यारी है कि उन्होंने इस फोटो शूट में न कोई ज़्यादा मेकअप किया है और न ही ज्वेलरी पहनी है. अंकिता ने सिर्फ़ लबों पर गुलाबी लिपस्टिक लगाई है और उनकी मुस्कान ही काफ़ी है लोगों को क़त्ल करने के लिए…
अंकिता ने काफ़ी स्टाइल में शर्मोहया के साथ पोज़ भी दिए हैं. अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी ये पिक्स शेयर कर बैकग्राउंड में गाना भी लगा रखा है- हम तो तुम पे मरे जा रहे हैं, मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं, या गाना सच में सटीक लग रहा है क्योंकि फैंस भी यही कह रहे हैं अंकिता के इस लुक पर.
ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैंस का भी इनको भरपूर प्यार मिल रहा है… कोई उनको एंजेल वेयरिंग पिंक, प्रिटि इन पिंक कह रहा है तो कोई पूछ रहा है कि हमेशा इतनी खूबसूरत क्यों लगती हो?
फैंस उन्हें परम सुंदरी का टैग दे रहे हैं, वहीं अन्य देशों से और पाकिस्तान से भी फैंस उनकी अदाओं पर लट्टू होकर प्यार लुटा रहे हैं.
शाहरुख खानच्या अॅक्शन-थ्रिलर चित्रपट जवानमध्ये सर्व महिला अभिनेत्री आहेत. याबाबत किंग खानच्या एका चाहत्याने सोशल…
टीव्हीवरील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक शफाक नाज तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे बऱ्याच दिवसांपासून चर्चेत आहे. याआधी अशी…
बचपन से ही दादी मां की इस टोकाटाकी से आस्था के कोमल मन में 'पराया…
बारिश का मौसम आते ही सबके मुरझाए हुए चेहरों पर चमक लौट आती है. एक…
टीवी की पॉपलुर एक्ट्रेसेस में शुमार शफक नाज बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ…
शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म जवान में बाहर सारी फीमेल एक्ट्रेसेस हैं. इस…