अंकिता लोखंडे यूं तो काफ़ी पॉप्युलर हैं और खूबसूरत तो वो हैं ही, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया है जिसमें वो इतनी हसीन लग रही हैं कि फैंस उन पर से नज़रें ही नहीं हटा पा रहे.
इस फोटोशूट में अंकिता ने गुलाबी लहंगा पहना हुआ है और वो बेहद प्यारी लग रही हैं. अंकिता का आउट फिट और उनको स्माइल ही इतनी प्यारी है कि उन्होंने इस फोटो शूट में न कोई ज़्यादा मेकअप किया है और न ही ज्वेलरी पहनी है. अंकिता ने सिर्फ़ लबों पर गुलाबी लिपस्टिक लगाई है और उनकी मुस्कान ही काफ़ी है लोगों को क़त्ल करने के लिए…
अंकिता ने काफ़ी स्टाइल में शर्मोहया के साथ पोज़ भी दिए हैं. अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी ये पिक्स शेयर कर बैकग्राउंड में गाना भी लगा रखा है- हम तो तुम पे मरे जा रहे हैं, मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं, या गाना सच में सटीक लग रहा है क्योंकि फैंस भी यही कह रहे हैं अंकिता के इस लुक पर.
ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैंस का भी इनको भरपूर प्यार मिल रहा है… कोई उनको एंजेल वेयरिंग पिंक, प्रिटि इन पिंक कह रहा है तो कोई पूछ रहा है कि हमेशा इतनी खूबसूरत क्यों लगती हो?
फैंस उन्हें परम सुंदरी का टैग दे रहे हैं, वहीं अन्य देशों से और पाकिस्तान से भी फैंस उनकी अदाओं पर लट्टू होकर प्यार लुटा रहे हैं.
१९ नोव्हेंबर ला २०२४ "आई कुठे काय करते"चं रात्री खूप उशिरा शूटिंग संपलं, २० तारखेला…
टीव्ही मालिकांमुळे केवळ मनोरंजन होतं असं नाही तर चाहत्यांची स्वप्न देखिल पूर्ण होऊ शकतात. कोल्हापूरच्या…
There are times when passion fades out of a relationship, making it seem dull and…
केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट…
एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…