Categories: TVEntertainment

गुलाबी लहंगे में अंकिता लोखंडे लगीं इतनी प्यारी कि फैंस बोले- गुलाबी परी… तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं, मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं… (Desi Avatar: Ankita Lokhande Looks Drop Dead Gorgeous In Baby Pink Lehenga, People Saying- Angel Wearing Pink)

अंकिता लोखंडे यूं तो काफ़ी पॉप्युलर हैं और खूबसूरत तो वो हैं ही, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया है जिसमें वो इतनी हसीन लग रही हैं कि फैंस उन पर से नज़रें ही नहीं हटा पा रहे.

इस फोटोशूट में अंकिता ने गुलाबी लहंगा पहना हुआ है और वो बेहद प्यारी लग रही हैं. अंकिता का आउट फिट और उनको स्माइल ही इतनी प्यारी है कि उन्होंने इस फोटो शूट में न कोई ज़्यादा मेकअप किया है और न ही ज्वेलरी पहनी है. अंकिता ने सिर्फ़ लबों पर गुलाबी लिपस्टिक लगाई है और उनकी मुस्कान ही काफ़ी है लोगों को क़त्ल करने के लिए…

अंकिता ने काफ़ी स्टाइल में शर्मोहया के साथ पोज़ भी दिए हैं. अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी ये पिक्स शेयर कर बैकग्राउंड में गाना भी लगा रखा है- हम तो तुम पे मरे जा रहे हैं, मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं, या गाना सच में सटीक लग रहा है क्योंकि फैंस भी यही कह रहे हैं अंकिता के इस लुक पर.

ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैंस का भी इनको भरपूर प्यार मिल रहा है… कोई उनको एंजेल वेयरिंग पिंक, प्रिटि इन पिंक कह रहा है तो कोई पूछ रहा है कि हमेशा इतनी खूबसूरत क्यों लगती हो?

फैंस उन्हें परम सुंदरी का टैग दे रहे हैं, वहीं अन्य देशों से और पाकिस्तान से भी फैंस उनकी अदाओं पर लट्टू होकर प्यार लुटा रहे हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

जवानमध्ये एवढ्या महिला का? चाहत्याच्या प्रश्नाला किंग खानने दिले चोख उत्तर (Shahrukh Khan Gave Funny Reply To Fan Who Asking About Jawan Girl Gang…)

शाहरुख खानच्या अॅक्शन-थ्रिलर चित्रपट जवानमध्ये सर्व महिला अभिनेत्री आहेत. याबाबत किंग खानच्या एका चाहत्याने सोशल…

September 11, 2023

भाऊ शिजान खानमुळे तुटले शफक नाजचे नाते, लग्नातही आले विघ्न ? (Did Shafaq Naaz’s Marriage Break because of Brother Sheezan Khan?)

टीव्हीवरील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक शफाक नाज तिच्या वैयक्तिक आयुष्यामुळे बऱ्याच दिवसांपासून चर्चेत आहे. याआधी अशी…

September 11, 2023

कहानी- सास (Short Story- Saas)

बचपन से ही दादी मां की इस टोकाटाकी से आस्था के कोमल मन में 'पराया…

September 10, 2023

इन कारगर टिप्स को अपनाकर मॉनसून में रखें अपनी सेहत का ख़्याल (Monsoon Health Tips)

बारिश का मौसम आते ही सबके मुरझाए हुए चेहरों पर चमक लौट आती है. एक…

September 10, 2023

फिल्म ‘जवान’ की गर्ल गैंग के बारे में फैन ने किया सवाल तो शाहरुख खान ने दिया ये मज़ेदार जवाब (Shahrukh Khan Gave Funny Reply To A Fan Asking About Jawan Girl Gang)

शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म जवान में बाहर सारी फीमेल एक्ट्रेसेस हैं. इस…

September 10, 2023
© Merisaheli