Categories: TVEntertainment

इस वजह से टूटी थी दीपिका कक्कड़ की पहली शादी, फिर धर्म बदलकर किया शोएब इब्राहिम से निकाह (Dipika Kakar’s First Marriage Was Ended up because of This, Then She Changed Religion and Married Shoaib Ibrahim)

‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों प्रेग्नेसीं फेज़ को एन्जॉय कर रही हैं. इस सीरियल की बदौलत ही उन्हें खूब लोकप्रियता मिली थी और स्क्रीन पर शोएब इब्राहिम के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी थी. आगे चलकर यह ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री रियल लाइफ केमेस्ट्री में बदल गई. शोएब इब्राहिम और दीपिका का प्यार शो के सेट पर परवान चढ़ने लगा था, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. हालांकि शोएब दीपिका के दूसरे पति हैं, क्योंकि दीपिका पहले से शादीशुदा थीं और उनकी पहली शादी टूट गई थी, जिसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर शोएब इब्राहिम से निकाह किया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शादी से पहले दीपिका ने न सिर्फ शोएब इब्राहिम के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरी थी, बल्कि सबसे ज्यादा एक्ट्रेस उस वक्त लाइमलाइट में आई थीं, जब उन्होंने अपने पहले पति से तलाक लिया था. आपको बता दें कि साल 2011 में दीपिका कक्कड़ ने पायलट रौनक सैमसन के साथ शादी की थी, उसी साल उनका हिट शो ‘ससुराल सिमर का’ भी शुरु हुआ था. यह भी पढ़ें: दलजीत कौर ही नहीं ये मशहूर एक्ट्रेसेस भी दो बार बनीं दुल्हन, दूसरी शादी से मिला सच्चा हमसफर (Not only Dilljiet Kaur, These Famous Actresses Also Became Bride Twice, Got True Soul Mate from Second Marriage)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शादी के बाद दीपिका अपने शो में काफी बिज़ी हो गईं और पति रौनक के साथ उनके रिश्ते बिगड़ने लगे. कपल की शादी महज 4 साल तक ही चली और फिर 2015 में उनका तलाक हो गया. हालांकि तलाक की असली वजह किसी को नहीं पता है, लेकिन कहा जाता है कि दीपिका ने पर्सनल और कंपैटिबिलिटी इश्यूज की वजह से रौनक से तलाक ले लिया. वहीं कई लोगों का यह मानना है उनकी पहली शादी शोएब इब्राहिम की वजह से टूटी थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, ‘ससुराल सिमर का’ में धीरज धूपर को रिप्लेस कर शोएब इब्राहिम ने दीपिका के ऑनस्क्रीन पति का किरदार निभाया था. कहा जाता है कि साथ में काम करते-करते दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं, जिसका असर दीपिका की पहली शादी पर पड़ने लगा था. शोएब से बढ़ती नज़दीकियां दीपिका को उनके पति रौनक से दूर करने लगी थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि एक्ट्रेस इस बात से हमेशा इनकार करती हैं कि उनकी पहली शादी शोएब इब्राहिम की वजह से टूटी, लेकिन वो इतना ज़रूर कहती हैं कि उनकी पहली शादी का अनुभव बहुत खराब रहा है. कुछ समय पहले दीपिका ने एक व्लॉग में भी ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा था कि लोगों को क्या पता कि उन्हें अपने अतीत में क्या दर्द झेलने पड़े हैं. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे से लेकर रुबीना दिलैक तक, टीवी की इन टॉप अभिनेत्रियों के पास नहीं है कोई काम (From Ankita Lokhande to Rubina Dilaik, These Top TV Actresses Have no Work)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि लंबी डेटिंग के बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में शादी कर ली थी. शोएब की बेगम बनने के लिए दीपिका ने बकायदा इस्लाम धर्म कुबूल करके उनसे निकाह किया था. एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर फैजा कर लिया था. बहरहाल, शादी कई साल बाद कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है और जल्द ही एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- प्रायश्‍चित की शुरुआत (Short Story- Prayshchit Ki Shuruvat)

एक ओर यश जैसा संस्कारशील युवक है, जिसे देखकर कोई भी उसके माता-पिता की प्रशंसा…

May 26, 2023

#Confirmed: करण जौहर के बाद  Bigg Boss OTT सीजन 2 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं सलमान खान (After Karan Johar, Salman Khan is all set to host Bigg Boss OTT Season 2)

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…

May 26, 2023

जब नुसरत भरूचा के हाथ से निकल गई थी ये बड़ी फिल्म, मेकर्स ने इस वजह से एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट (When Nushrratt Bharuccha Lost This Big Film, Makers Rejected Actress for This Reason)

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की…

May 26, 2023
© Merisaheli