Categories: FILMTVEntertainment

सलमान खान का कोलकाता कॉन्सर्ट जून तक हुआ पोस्टपोन, सुरक्षा कारणों के बावजूद नहीं हुआ कैंसिल, ऑर्गनाइजर ने किया अफवाहों को खारिज (Salman Khan’s Kolkata concert postponed Till June NOT cancelled DESPITE security concerns, Organiser Dismiss Rumours)

अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी से कारण सलमान खान का कोलकाता कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया. लेकिन कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर ने कहा है कि अब इस टूर को दोबारा प्लान किया जाएगा.

मई और जून के महीने में कोलकाता में सलमान खान की होने वाली लाइव परफॉरमेंस को कोई भी नहीं रोक सकता है. जी बिलकुल सही सुना है. ऐसी अफवाहों चल रही थी कि हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सुपरस्टार को मिली धमकियों के कारण उनका कोलकाता शो रद्द कर दिया गया था, लेकिन ऑर्गनाइजर्स की टीम में से एक ऑर्गनाइजर ने बताया है कि वर्ल्ड टूर प्लान के अनुसार होगा.

सलमान खान का द-बैंग टूर का कॉन्सर्ट जनवरी में होने वाला था. लेकिन उस समय ये कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया था, जिसके कारण फैन निराश हो गए थे. कॉन्सर्ट कैंसिल करने की वजह थी कि वेन्यू से रिलेटेड इश्यूज. फिर इस कॉन्सर्ट को अप्रैल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया.

कुछ दिन पहले बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद सुपरस्टार की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी और उनका कोलकाता टूर एक बार फिर से अधर में लटक गया. द-बंग कोलकाता कॉन्सर्ट में सलमान खान के अलावा गुरु रंधावा, आयुष शर्मा, जैकलिन फर्नांडीज, प्रभु देवा और सोनाक्षी सिन्हा शामिल हैं.

शो के एक ऑर्गनाइज़र राजदीप चक्रवर्ती शो के बारे में अफवाहें फ़ैलाने वालों पर बुरी तरह से भड़के। उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, “ये बेसलेस अफवाहें कौन फैला रहा है? यह कॉन्सर्ट मई-जून में हो रहा है, अप्रैल में नहीं. सलमान खान की टीम नवंबर और दिसंबर में कोलकाता आई थी टूर की सभी बारीकियों का निरीक्षण करने के लिए. अभी सोमवार को मैंने एक्टर की टीम से बात की, वे जिस फेज़ का सामना कर रहे हैं वह है जैकलीन फर्नांडीज की तारीख के बारे में. जिस पर हम काम कर रहे हैं. हम बहुत जल्द कॉन्सर्ट की डेट की अनाउंसमेंट करेंगे. उम्मीद है कि यह शो कोलकाता के सबसे बड़े प्लेग्राउंड में से एक में होगा.

ऑर्गनाइजर ने ये भी बताया कि वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट और टॉप पुलिस अथॉरिटीज इस कॉन्सर्ट को सक्सेसफुल बनाने में हर संभव तरीके से हमारी मदद कर रही हैं, लेकिन हम उनकी सिक्योरिटीज के बारे में ज़्यादा डिस्क्लोज़ नहीं कर सकते हैं. बस मैं इतना कह सकता हूं कि हर चीज का सही तरीके से ध्यान रखा जाएगा.”

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli