फेमस टीवी कपल राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) अपनी लाइफ का बेस्ट फेज एंजॉय कर रहे हैं और बेहद खुश हैं. कपल जब से एक क्यूट सी बेटी नव्या (Navya Vaidya) के पैरेंट्स बने हैं तब से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. वे अपनी लाडली के साथ हर मोमेंट को स्पेशल बनाते हैं जिसकी झलक वे फैंस के साथ शेयर भी करते हैं. नव्या की वजह से कपल अब हमेशा लाइमलाइट में बना रहता है.
हाल ही में राहुल और दिशा अपनी लाडली संग वेकेशन पर गए थे, जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की थीं और अब नव्या 7 महीने (Disha Parmar’s Daughter turns 7 months) की हो गई है और अपनी लाडली के इस दिन को भी उन्होंने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक पापा राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
कपल ने 20 सितंबर, 2023 को नव्या को वेलकम किया था और कल यानी 20 अप्रैल को नव्या 7 महीने की हो गई. इस मौके पर राहुल और नव्या ने अपनी लाडली पर खूब सारा प्यार लुटाया है और कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
तस्वीरों में नव्या ने पिंक रंग का फ्रॉक पहना है और बेहद क्यूट लग रही हैं. नव्या को पापा राहुल ने गोद में ले रखा है और उस पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं जबकि मॉम दिशा परमार पापा बेटी को देखकर निहाल हुई जा रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, “हैप्पी 7 मंथ बर्थडे नव्या बाबा. मेरा खूब सारा आशीर्वाद.” पापा मम्मी के साथ नव्या ने इस मौके पर कैमरे को खूब पोज़ दिए और बेहद क्यूट लग रही हैं. वहीं मां दिशा परमार ने भी नव्या की दो तस्वीरें शेयर करके उन्हें 7 मंथ बर्थडे पर विश किया है. फैंस नन्हीं नव्या पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें 7 महीने का होने पर बधाई और आशीर्वाद दे रहे हैं.
बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की लव स्टोरी किसी फेरीटेल से कम नहीं है. सिंगर ने बिग बॉस शो के दौरान एक्ट्रेस को प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने साल 2021 में शादी कर ली और शादी के दो साल बाद दिशा परमार ने 20 सितंबर, 2023 को अपनी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने नव्या रखा है.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…