दिशा पटानी ने उठाया 80 किलो वजन, ट्रेनर भी रह गया हैरान (Disha Patani Lifted 80 Kg Weight, The Trainer Was Also Surprised)

मासूम सी दिखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) कितनी ताकतवर हैं उसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. हालांकि दिशा ने अपने वर्क आउट वाला वीडियो शेयर कर लोगों को हैरानी में डाल दिया है. दिशा ने बड़ी ही आसानी से 80 किलो का वजन उठा लिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिटनेस फ्रीक दिशा पटानी (Disha Patani) अपने फिटनेस के लिए काफी पॉपुलर हैं. इस वीडियो को देखकर आप ये समझ सकते हैं कि दिशा खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करती हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली दिशा अपने फिटनेस के वीडियो आए दिन शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार के वीडियो ने दिशा के फैंस के दिल में उनके लिए प्यार और सम्मान को और भी ज्यादा बढ़ा दिया. ये भी पढ़ें : हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं आलिया भट्ट? टैलेंट कंपनी WME के साथ मिलाया हाथ (Aalia Bhatt Going To Debut In Hollywood? Join Hands With Talent Company WME)

दिशा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितनी आसानी से वो 80 किलो का वेट उठा लेती हैं. दिशा के ट्रेनर उनकी हेल्प करना चाहते हैं, लेकिन दिशा ने उन्हें मना कर दिया. अकेले ही दिशा ने 80 किलो का वेट उठा लिया. ये देखकर ट्रेनर काफी हैरान हो जाते हैं और खुशी से तालियां बजाने लगते हैं. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दिशा भी ये कारनामा कर काफी खुश दिख रही हैं. अंत में वे दोनों हाईफाई भी करते हैं. वीडियो शेयर करने के महज कुछ ही घंटों में वीडियो को 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया और 8 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. ये भी पढ़ें : जब किसी और के प्यार में पड़ गए थे अजय देवगन, काजोल ने उठाया था ये कदम (When Ajay Devgan Fell In Love With Someone Else, Kajol Took This Step)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दिशा के इस ताकतवर कारनामे को देख टाइगर श्रॉफ की मां आएशा श्रॉफ और बहन कृष्षा श्रॉफ ने वीडियो पर कमेंट करते हुए दिशा की जमकर तारीफ की.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इनके अलावा टाइगर भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने लिखा ‘नेक्सट लेवल’

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन फिल्मों में जल्द नजर आएंगी दिशा पाटनी
दिशा पटानी (Disha Patani) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ‘कैटीना’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नज़र आने वाली हैं. इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनकी फिल्म ‘राधे’ रिलीज हुई थी, जिसमें वो सलमान के अपोजिट लीड रोल प्ले कर रही थीं.  फिल्म में दिशा के काम को काफी पसंद किया गया था. 

Meri Saheli Team

Recent Posts

गदर २, द कश्मिर फाइल्स हिट होणं म्हणजे भावी पिढीचं नुकसान, नसीरुद्दीन शाह यांच वक्तव्य चर्चेत (Naseeruddin Shah Calls Gadar 2, The Kerala Story Success Disturbing)

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…

September 11, 2023

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

जब डाकुओं को देख खिलाड़ी अक्षय कुमार का हुआ था बुरा हाल, एक्टर ने ऐसे बचाई थी अपनी जान (When Player Akshay Kumar Felt Bad After Seeing Bandits, Actor Saved his Life Like This)

अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाता है, जो रियल लाइफ…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023
© Merisaheli