Categories: TVEntertainment

‘बिग बॉस’ ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का टूटा रिश्ता, सोशल मीडिया पर किया ब्रेकअप का एलान(Divya Agarwal and Varun Sood have parted ways, Divya Agarwal announces split on social media)

‘बिग बॉस’ ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण सूद से अलग हो चुकी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर ऑफिशली अनाउन्समेंट शेयर करते हुए ये जानकारी दी है और बताया है कि वरुण हमेशा उनके अच्छे दोस्त रहेंगे.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की शानदार बॉन्डिंग हमेशा उनके फैन्स को पसंद आती है. ऐसे में अब कपल के ब्रेकअप की न्यूज़ से फैन्स शॉक्ड हो गए हैं. ब्रेकअप का अनाउंसमेंट कर दिव्या ने लाखों फैन्स का दिल तोड़ दिया है.

मैं अब अपने लिए जीना चाहती हूं


दिव्या ने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने मन की बात की है और एक लंबा सा नोट शेयर करते हुए लिखा है, “लाइफ भी अजीब सर्कस है! सबको खुश रखने की कोशिश करो और बदले में कुछ उम्मीद न करो. ये तो ठीक है लेकिन तब क्या जब ये सब करने के चक्कर में आप खुद से ही प्यार करना भूल जाएं. ना, मैं किसी को भी किसी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा रही हूं मगर ऐसा मेरे साथ हो रहा है. मैं थोड़ा गुस्से में हूं, और ये नॉर्मल है. मैं खुद के लिए सांस लेना और जीना चाहती हूं. और ये ग़लत नहीं है.”

ब्रेकअप के लिए बड़े बहाने या कारण बताने की जरूरत है

दिव्या ने अपनी पोस्ट में फॉर्मली ये अनाउंस किया कि अब वो अकेले जीवन जीना चाहती हैं. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “यहां पर इस बात की घोषणा करना चाहती हूं कि अब मैं खुद के सहारे अपना जीवन जीने वाली हूं. अब से मैं अपना जीवन अपनी मर्जी से जीना चाहती हूं. मुझे नहीं लगता कि किसी बड़े फैसले के लिए हमें बहुत बड़े-बड़े स्टेटमेंट लिखने की, बड़े बहाने या कारण बताने की जरूरत है. अगर मैं किसी रिलेशनशिप से निकलना चाहती हूं तो ये पूरी तरह से मेरा फैसला है.”

वरुण हमेशा मेरे बेस्ट फ्रेंड रहेंगे

अंत में वरुण के बारे में बात करते हुए दिव्या ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, “मैंने उनके साथ जो भी खुशनुमा पल बिताए हैं, उनसे मैं बहुत प्यार करती हूं और वो पल मेरे जीवन के बेशकीमती पल हैं. वो एक अच्छे इंसान हैं. वो हमेशा मेरे बेस्ट फ्रेंड रहेंगे. प्लीज़ मेरे इस फैसले का आप सभी सम्मान करें.”

ब्रेकअप के बाद वरुण ने किया क्रिप्टिक पोस्ट


दिव्या द्वारा ब्रेकअप के एलान के बाद वरुण सूद ने ट्विटर पर क्रिप्टिक सा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिस पर लिखा है, ‘Always And Forever’ यानी ‘हमेशा और सदा के लिए’. यूज़र्स वरुण के इस पोस्ट का मतलब नहीं समझ पा रहे हैं और उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं और उनसे तरह तरह के सवाल कर रहे हैं.

बता दें कि दिव्या और वरुण 2018 में एमटीवी के शो ‘एस ऑफ स्पेस’ में मिले थे. शो में वरुण ने सभी के सामने दिव्या को प्रपोज किया था. 2019 से वे लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और जल्द ही दोनों का शादी का भी प्लान था. दोनों को एक साथ देखकर फैंस बहुत खुश भी होते थे. ऐसे में अचानक अलग होने की खबर से फैंस हैरान रह गए हैं. उनके ब्रेकअप की बात किसी को भी हजम नहीं हो पा रही है और लोग उनसे ये पूछ रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025

कहानी- अंगूठी‌ (Short Story- Anguthi)

"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…

April 12, 2025

Have fun without going broke!

Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…

April 12, 2025
© Merisaheli