'साथ निभाना साथिया' की परिधि यानी लवी सासन एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. लवी ने सोशल मीडिया पर ख़ास फोटो शेयर कर ऐसे दी अपने मां बनने की खुशखबरी…
'साथ निभाना साथिया' की परिधि यानी लवी सासन फिलहाल किसी टीवी शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन लवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लवी सासन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और फैन्स उनकी फोटोज़ को खूब पसंद भी करते हैं.
लवी सासन इस समय भले ही टेलीविज़न की दुनिया से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपनी बात अपने फैन्स तक पहुंचाती रहती हैं.
अपनी शादी से लेकर पहली प्रेग्नेंसी और अपने फर्स्ट बेबी की खबर भी लवी सासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स तक पहुंचाई है. लवी सासन अक्सर अपने पति और बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
लवी सासन ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए ये खुशखबरी दी है कि वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. लवी ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें लिखा है- 'जल्द ही बड़ा भाई बनूंगा.' इस फोटो के कैप्शन में लवी सासन ने लिखा है, 'हम बहुत एक्साइटेड हैं कि हमारी छोटी सी फैमिली दो पैरो से आगे बढ़ रही है.' लवी की तरफ से ये खुशखबरी सुनकर फैन्स बहुत खुश हैं और कमेंट करके उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. आप भी देखिए लवी सासन की शेयर की हुई ये क्यूट तस्वीर.
बता दें कि लवी सासन ने 10 फरवरी 2019 को अपने बॉयफ्रेंड कौशिक कृष्णमूर्ति के साथ शादी की थी और फरवरी 2020 में वो पहली बार मां बनी थी. अब लवी दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. उनकी ज़िंदगी की इस एक और खुशखबरी के लिए उनके फैन्स उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं.
लवी सासन ने वैसे तो धारावाहिकों में काम किया है, लेकिन दर्शक आज भी उन्हें 'साथ निभाना साथिया' की परिधि के नाम से ही जानते हैं.
लवी के एक बार फिर से मां बनने के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं!