Close

‘साथ निभाना साथिया’ की परिधि यानी लवी सासन फिर से मां बनने वाली हैं, अभिनेत्री ने फोटो शेयर कर ऐसे दी खुशखबरी (Sath Nibhana Sathiya Actress Lovey Sasan Announces Her Second Pregnancy, Shares Cute Picture Of Her Son)

'साथ निभाना साथिया' की परिधि यानी लवी सासन एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. लवी ने सोशल मीडिया पर ख़ास फोटो शेयर कर ऐसे दी अपने मां बनने की खुशखबरी…

Lovey Sasan

'साथ निभाना साथिया' की परिधि यानी लवी सासन फिलहाल किसी टीवी शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन लवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लवी सासन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और फैन्स उनकी फोटोज़ को खूब पसंद भी करते हैं.

Lovey Sasan

लवी सासन इस समय भले ही टेलीविज़न की दुनिया से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपनी बात अपने फैन्स तक पहुंचाती रहती हैं.

Lovey Sasan

अपनी शादी से लेकर पहली प्रेग्नेंसी और अपने फर्स्ट बेबी की खबर भी लवी सासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स तक पहुंचाई है. लवी सासन अक्सर अपने पति और बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Lovey Sasan
Lovey Sasan
Lovey Sasan
Lovey Sasan

लवी सासन ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए ये खुशखबरी दी है कि वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. लवी ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें लिखा है- 'जल्द ही बड़ा भाई बनूंगा.' इस फोटो के कैप्शन में लवी सासन ने लिखा है, 'हम बहुत एक्साइटेड हैं कि हमारी छोटी सी फैमिली दो पैरो से आगे बढ़ रही है.' लवी की तरफ से ये खुशखबरी सुनकर फैन्स बहुत खुश हैं और कमेंट करके उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. आप भी देखिए लवी सासन की शेयर की हुई ये क्यूट तस्वीर.

बता दें कि लवी सासन ने 10 फरवरी 2019 को अपने बॉयफ्रेंड कौशिक कृष्णमूर्ति के साथ शादी की थी और फरवरी 2020 में वो पहली बार मां बनी थी. अब लवी दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. उनकी ज़िंदगी की इस एक और खुशखबरी के लिए उनके फैन्स उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 11: श्वेता तिवारी ने अपने बच्चों की क्यूट तस्वीरें शेयर कर बताया केपटाउन से ऐसे रहती हैं पलक और रेयांश से कनेक्टेड (Khatron Ke Khiladi 11: Shweta Tiwari Meet Her Daughter Palak Tiwari And Son Reyansh On Video Call, Shares Adorable Moments With Her Kids)

Lovey Sasan

लवी सासन ने वैसे तो धारावाहिकों में काम किया है, लेकिन दर्शक आज भी उन्हें 'साथ निभाना साथिया' की परिधि के नाम से ही जानते हैं.

Lovey Sasan

लवी के एक बार फिर से मां बनने के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं!

Share this article