Others

क्या आप जानते हैं? (Do You Know These Interesting Facts)

क्या आप जानते हैं?

  •  ब्राज़ील के जंगलों में खट्टा शहद पाया जाता है.
  •  अमेरिका में 12% वैज्ञानिक व 38% डॉक्टर भारतीय हैं. और नासा में भी 36% वैज्ञानिक भारतीय ही हैं.
  •  तो हम एक मिनट में 20 बार पलकें झपकाते हैं, पर यदि कंप्यूटर के सामने हों, तो केवल 7 बार ही पलकें झपकाते हैं.
  • तमिलनाडु के तंजौर में बसा बृहदेश्‍वर विश्‍व का पहला ग्रेनाइट मंदिर है.
  • कटल फिश नामक मछली का रक्त नीला होता है.

  •  पेट में एक एसिड हाइड्रोक्लोरिक ऐसा भी होता है, जो रेज़र ब्लेड को भी पचा सकता है.
  • किसी भी वेबसाइट पर पहली बैनर ऐड साल 1994 में दिखाई गई थी.
  • साल 2012 के ओलिंपिक में ऐसा पहली बार हुआ था कि टीम में 269 महिलाएं और 261 पुरुष थे.
  • न्यूज़ीलैंड पहला ऐसा देश था, जिसने महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया.
  •  धरती के 80% जीव कीड़े-मकोड़े हैं.
  • अफ्रीकी महाद्वीप में बोली जानेवाली भाषा एक हज़ार से भी अधिक है.
  •  साउथ ऑस्ट्रेलिया की एयर्स माउंटेन हर रोज़ अपना रंग बदलता है.
  •  नवापुर भारत का एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है, जो आधा महाराष्ट्र मेंं, तो आधा गुजरात में पड़ता है.

ओमप्रकाश गुप्ता

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli