अत्यधिक पसीना आना
पसीना आना नॉर्मल बात है, लेकिन जब पसीना बहुत ज़्यादा मात्रा में आने लगे, तो परेशानी का कारण बन जाता है. कई बार यह अंडरआर्म के अलावा हथेलियों और पैरों में भी आता है. पसीने और बैक्टीरिया की क्रिया से एसिड बनता है जिससे पसीने से बदबू आने लगती है. अत्यधिक पसीने से कपड़ों पर दाग़ भी पड़ जाते हैं.
क्या करें?
सांसों की बदबू
सांस या मुंह से बदबू आना एक आम समस्या है. जो किसी भी उम्र के लोगों में हो सकती है. आमतौर पर सांस में बदबू प्याज़, लहसुन आदि खाने से होती है.
क्या करें?
ईटिंग डिसऑर्डर
कई बार अकेलेपन, तनाव और परेशानी में लोग ज़्यादा खाते हैं, परंतु ईटिंग डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति पहले ओवर ईटिंग करता है, फिर अधिक खाने के कारण वह अपराधबोध से ग्रस्त हो जाता है. वो अपना वज़न घटाना चाहता है, मगर चाहते हुए भी अपने खाने की चाह को रोक नहीं पाता और इतना खाता है कि बीमार पड़ जाता है. उसे दस्त होने लगता है. ऐसे लोग अपने खाने की चाह और कैलोरी घटाने के लिए अनेक तरीक़े अपनाते हैं, जैसे उल्टी करना, उपवास करना, अधिक एक्सरसाइज़ करना आदि.
क्या करें?
खुजली व रैशेस की समस्या
इस समस्या में जननांगों एवं उसके आसपास के एरिया एवं ब्रेस्ट के नीचे खुजली होती है एवं रैशेस आ जाते हैं. ऐसा किसी भी उम्र की महिला को हो सकता है. कई बार ज़्यादा मोटापे से त्वचा की सतहें आपस में मिलती है तब उनकी रगड़ से त्वचा लाल हो जाती है या रैशेस उभर आते हैं.
क्या करें?
वजाइनल बदबू
इस समस्या से पीड़ित महिलाओं की वजाइना से बदबू आती है. इसके अलावा वजाइना में जलन, खुजली, ज़्यादा मात्रा में डिस्चार्ज होना, पेशाब करते समय दर्द होना आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं. बदबू का कारण बैक्टीरियल संक्रमण होता है. सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज़, वजाइना को साफ़ न रखने तथा इंफेक्शन के कारण भी वजाइना से बदबू आती है.
क्या करें?
यह भी पढ़ें: क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)
पेट फूलना, गैस होना, डकार आना
गैस निकलना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. शोधों के अनुसार एक व्यक्ति का दिनभर में 14-15 बार गैस पास करना सामान्य बात है, परंतु यदि इससे ज़्यादा हो रहा हो, तो समस्या हो सकती है. ये समस्या पेट में अधिक मात्रा में हवा जाने से होती है. ऐसा जल्दी-जल्दी खाना खाने से, स्ट्रॉ से पेय पदार्थ पीने से या लगातार च्यूंगम चबाने से होता है. कुछ खाद्य पदार्थों के खाने से भी पेट फूलता है. इसके अलावा पाचन तंत्र में खराबी या अपच के कारण भी ऐसा होता है.
क्या करें?
यूरिन लीक होना
यह समस्या अक्सर महिलाओं को शर्मसार कर देती है. इस बीमारी में छींकने, ज़ोर से हंसने, खांसने, कूदने या एक्सरसाइज़ करने से अपने आप ही यूरिन लीक हो जाती है. कई बार यूरिन लगने पर महिला बाथरुम पहुंचने तक भी कंट्रोल नहीं कर पाती और बीच में ही यूरिन लीक हो जाती है. दरअसल, डिलीवरी के बाद यूरिनरी ब्लैडर को सपोर्ट करने वाली पेल्विक फ्लोर मसल्स ढीली पड़ जाती है, जिससे यूरिन लीक की समस्या हो जाती है. मेनोपॉज़ के बाद या डायबिटीज़ के कारण भी यह समस्या हो सकती है.
क्या करें?
कामेच्छा में कमी
कामेच्छा के बारे में बात करने में महिलाएं संकोच करती हैं. यहां तक कि डॉक्टर के पास भी नहीं जाना चाहतीं. कामेच्छा में कमी के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- तनाव, डिप्रेशन, मोटापा, भावनात्मक आदि. इसके अलावा हार्मोनल इंबैलेंस, प्री मेनोपॉज एवं पोस्ट मेनोपॉज़ भी इसकी वजह हो सकते हैं. हार्ट डिसीज़, डायबिटीज़ अथवा किसी बीमारी में ली जाने वाली दवाओं के सेवन से भी कामेच्छा में कमी आ जाती है. सेक्स में रुचि न होने से वजाइनल ड्राइनेस या शराब व ड्रग्स के सेवन से भी कामेच्छा में कमी आती हैं.
क्या करें?
पीरियड प्रॉब्लम्स
कभी-कभी पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग होती है, मरोड़ें आती हैं और बहुत दर्द होता है. पीरियड्स में अचानक हैवी ब्लीडिंग होने लगे और 2-3 दिन से ज़्यादा रहे तो चिंताजनक बात हो सकती है. यदि पहले और दूसरे पीरियड के बीच में स्पॉटिंग होने लगे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
क्या करें?
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…
टीवी की अक्षरा यानी हिना खान (Hina Khan) रियल लाइफ में स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर…
"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…
पॉपुलर टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' (Shaka Laka Boom Boom) का संजू (Shakalaka Boom…
Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Wedding: साउथ फिल्मों के स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और…
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surabhi Jyoti) लाइफ का नया चैप्टर एंजॉय कर रही…