Others

सेहत से भरपूर पत्तागोभी का रस (Effective Health Benefits Of Cabbage Juice)

 

पत्तागोभी मधुर, शीतल, पाचक, वातकारक और पित्तनाशक है. यूं तो पत्तागोभी का अधिकतर इस्तेमाल सलाद-सब्ज़ी के रूप में किया जाता है, पर इसका रस सबसे अधिक फ़ायदेमंद होता है. इसका रस शरीर के विषाक्त कीटाणुओं का नाश करके शरीर को रोगमुक्त रखता है. पत्तागोभी का रस सेवन करने से अनेक बीमारियां दूर होती हैं और शरीर भी स्वस्थ रहता है. गोभी का रस पेट के अल्सर व कब्ज़ के लिए रामबाण औषधि है. गोभी के रस में विटामिन बी होता है, जो पेट और आंतों की क्रिया पर लाभकारी प्रभाव डालता है. गोभी के रस में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन सी, पोटैशियम व कैल्शियम अधिक मात्रा में होते हैं.

* गोभी में एक ऐसा विटामिन (विटामिन यू) पाया जाता है, जो पेट और आंतों की बीमारियों को दूर करता है. इसके लिए मरीज़ को हर रोज़ थोड़ा-थोड़ा करके कुल 450 मि.ली. गोभी का रस पीना चाहिए.
* गोभी और गाजर का रस मिलाकर पीने से एसिडिटी में आराम मिलता है. इसके लिए 100 मि.ली. गोभी का रस और 50 मि.ली. गाजर का रस मिलाकर पीना चाहिए. इसके अलावा तीखे, तले हुए खाद्य पदार्थों से परहेज़ रखें.
* पेशाब रुक-रुक कर आती हो या रुक गई हो, तो गोभी के पत्तों को उबालकर उसे मसलकर दिन में 3-4 बार पीने से मूत्र विकार ठीक हो जाता है.
* दमा रोग में भी गोभी, गाजर और बीट का रस मिलाकर पीने से दमे के दौरे में आराम मिलता है.

यह भी पढ़े: हल्दी के 19 चमत्कारी हेल्थ बेनिफिट्स
* पीलिया में गोभी फ़ायदेमंद है. चूंकि आयरन की कमी से यह बीमारी होती है और गोभी में प्रचुर मात्रा में आयरन होता है, जो पीलिया के लिए उपयोगी है. इसके लिए कुछ दिनों तक नियमित रूप से 300 से 400 मि.ली. की मात्रा में गोभी का रस पीएं.
* गोभी, पपीता और अनन्नास का रस मिलाकर पीने से अपच की समस्या दूर हो जाती है.
* पत्तागोभी का रस नियमित रूप से पीने से रक्त की शुद्धि होती है यानी ख़ून साफ़ होता है.
* बवासीर होने पर पत्तागोभी में कालीमिर्च और मिश्री मिलाकर पीने से ख़ून निकलना बंद हो जाता है.
* गले में सूजन होने पर गोभी के रस में दो चम्मच पानी मिलाकर पीने से लाभ मिलता है.

यह भी पढ़े: ख़रबूजा के 10 अमेजिंग न्यूट्रीशियस हेल्थ बेनेफिट्स
* घाव होने पर आधा कप पत्तागोभी के रस में पांच गुना पानी मिलाकर पीने से घाव ठीक होता है. इसके अलावा घाव पर गोभी के पत्ते का रस निकालकर लगाने से भी लाभ मिलता है.
* नींद की समस्या होने पर पत्तागोभी की सब्ज़ी बनाकर खाने और रात को सोने से एक घंटे पहले 5 चम्मच गोभी का रस पीने से अच्छी नींद आती है.
* हड्डियों में दर्द होने पर गोभी के रस में गाजर का रस बराबर मात्रा में मिलाकर पीएं. इससे दर्द दूर होता है. साथ ही गैस नहीं होती और पायरिया में भी लाभ मिलता है.
* हर रोज़ भोजन करने से 20 मिनट पहले गोभी का रस पीएं. इससे पाचन क्रिया अच्छी रहती है.
इन सब के अलावा कमरदर्द, पीठदर्द, जोड़ों का दर्द, रक्त विकार, हड्डियों की पीड़ा, अजीर्ण, आंखों की रोशनी की कमी, मोटापा आदि से छुटकारा पाने के लिए गोभी के रस का विभिन्न तरी़के से सेवन किया जा सकता है. गोभी का रस पीने से चर्म रोग, नाख़ून और बालों से संबंधित समस्याएं भी दूर हो जाती हैं. इससे शरीर के विषाक्त तत्व दूर हो जाते हैं, जिससे शरीर शुद्ध हो जाता है.

– दीपक गुप्ता

दादी मां के अन्य घरेलू नुस्ख़े/होम रेमेडीज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें-  Dadi Ma Ka Khazana

 

Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: मां- हॉरर कम पर मां बनी काजोल की शक्ति कुछ ज़्यादा दिखी… (Movie Review: Maa)

डरावनी फिल्मों का एक ख़ास वर्ग रहा है, जिन्हें एक्शन, ड्रामा से भरपूर हॉरर मूवी…

June 27, 2025

दोबारा FIR रजिस्टर होने के बाद पूजा बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, बोली- भगवान सब देख रहा है (Puja Banerjee Broke Silence After FIR Register Again Her Said God Is Watching)

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे…

June 27, 2025

कहानी- उसकी वापसी (Short Story- Uski Wapasi)

सुनीता के पत्रों का सिलसिला चलता रहा, अब तो वे पत्र प्रेम भीगे रहने लगे.…

June 27, 2025

गुप्त नवरात्रि 2025: जब मौन साधना में जागती है देवी शक्ति (Gupt Navratri 2025: When Goddess Shakti awakens in silent meditation)

जब आकाश बादलों से घिरा हो और मन में बेचैनी हो—तब देवी का एक रहस्यमय…

June 26, 2025
© Merisaheli