Categories: FILMEntertainment

टीवी की तरह फिल्मों में भी धूम मचाएंगी ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ की कहानियां; कई ड्रीम प्रोजेक्ट्स हैं कतार में (Epics like ‘Ramayan’ and ‘Mahabharat’ are ready to set the Big Screen on Fire; Many Dream Projects in Line)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में धार्मिक मुद्दों पर फिल्म बनाने पर हमेशा से ही जोर दिया जाता रहा है. एक समय था जब धार्मिक फ़िल्में दर्शकों को अपनी और खींचती थी. अब लगता है फिर वही दौर लौट आया है. छोटे परदे पर रामायण और महाभारत टीवी सीरियल ने तो सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ठीक उसी तरह बड़ा पर्दा भी रामायण और महाभारत की घटना को नए नजरिए और नए अंदाज़ में पेश करने की तैयारी में हैं. पौराणिक कहानियों पर एक के बाद एक कई फ़िल्में पाइपलाइन में हैं..जिनमे रामायण और महाभारत की कहानियों को नए तरीके से दिखाया जायेगा.

आदिपुरुष-एक्टर प्रभास और सैफअली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग शुरू हो गयी है. दोनों की यह फिल्म रामायण से प्रेरित है. फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम की भूमिका में होंगे तो वहीँ सैफ अली खान रावण का किरदार निभाएंगे. फिल्म का लम्बे समय से इंतज़ार किया जा रहा है हालाँकि फिल्म के पहले दिन ही इसके सेट पर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. ख़बरें हैं की फिल्म में कृति सेनन सीता के किरदार में होंगी लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं है. फिल्म ‘आदिपुरुष’ हिंदी समेत कई भाषाओँ में रिलीज़ होगी. फिल्म में वीएफएक्स का भारी भरकम इस्तेमाल किया जायेगा. एक्टर प्रभास भी अपनी इस फिल्म की शुरुआत से काफी उत्साहित हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रामसेतु-एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ भी भगवान् राम पर आधारित है. अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर किया है. पोस्टर में प्रभु श्रीराम की तस्वीर लगी है उसके नीचे अक्षय कुमार की फोटो है. पोस्टर में अक्षय कुमार रामसेतु पर चलते दिखाई देते हैं. फिल्म की कहानी रामसेतु के आसपास घूमती है जो त्रेतायुग में भगवान श्रीराम द्वारा बनाया गया मानव निर्मित सेतु है. अक्षय ने जब इस फिल्म की जानकारी दी थी तो उन्होंने इस सेतु के बारे में कहा था की यह सेतु हमें भगवान श्रीराम से युगों युगों तक जोड़कर रखेगा और हमेशा प्रेरित करता रहेगा. उन्ही की पुण्य स्मृति में हमारा छोटा सा संकल्प है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रामायण-डायरेक्टर मधु मंतेना का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रामायण’ भी जल्द ही शुरू होने वाला है.पिछले दिनों ख़बरें थी की फिल्म के लिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लेने की बात चल रही है.ऋतिक रोशन प्रभु श्रीराम और दीपिका पादुकोण माता सीता के किरदार में नज़र आ सकते हैं. बताया जा रहा है की मधु मंतेना इस फिल्म को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए इस फिल्म पर काफी रिसर्च कर रहे हैं. फिल्म का बजट 300 करोड़ का होगा. मधु मंतेना की ये फिल्म दो भागों में बनाई जा सकती है. हालाँकि मधु मंतेना ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी टीम को इसके रिसर्च पर लगा रखा है उम्मीद है मधु फिल्म ‘रामायण’ से जुड़ी जानकरी जल्द साझा कर सकते हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

महाभारत- रामायण की तरह ही फिल्म ‘महाभारत’ की चर्चा जोरो पर है. काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं की फिल्म में दीपिका द्रौपदी का किरदार निभाने वाली हैं. दीपिका भी अपने इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह फिल्म एक नावेल ‘पैलेस ऑफ़ इलूजन’ पर बन रही है जिसमे ‘महाभारत’ की कहानी द्रौपदी के नजरिए से सुनाई गयी है. फिल्म के डायरेक्टर मधु मंतेना होंगे. फिल्म ‘महाभारत’ को कई पार्ट्स में बनाया जायेगा. दीपिका के साथ दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

‘द इमोर्टल अश्वत्थामा’- एक्टर विक्की कौशल की अगली फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वत्थामा’ का पोस्टर बेहद ही आकर्षक लग रहा है. विक्की कौशल की ये फिल्म महाभारत की कहानी से प्रेरित है. विक्की ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर जारी किया जिसमे एक तस्वीर में अश्वत्थामा भगवान शिव की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन दूसरा पोस्टर हाईटेक वर्ल्ड पर आधारित नज़र आ रहा है. ‘द इमोर्टल अश्वत्थामा’ फिल्म महाभारत के अध्याय के एक चरित्र पर आधारित फ्यूचरिस्टिक साइंस -फाई है. फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट करेंगे। आदित्य के लिए यह फिल्म एक ड्रीम प्रोजेक्ट है,तो वही विक्की भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

ब्रह्मास्त्र-फैमिली ड्रामा और कॉलेज लाइफ पर कई फ़िल्में बना चुके करण जोहर इस बार ‘ब्रह्मास्त्र’ से दर्शकों के लिए कुछ अनोखी कहानी लेकर आ रहे हैं. उनका दवा है की बॉलीवुड में अब तक ऐसी कहानी नहीं बनी है. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ एक सुपरनैचरल फिल्म है जो पुराणों में दर्ज भगवान के एक शक्तिशाली शस्त्र ब्रह्मास्त्र के बारे में है. फिल्म के सारे किरदार इस शास्त्र को पाने के लिए संघर्ष करते दिखाई देते हैं. फिल्म में आलिया ने ईशा नाम की एक लड़की का किरदार अदा किया हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन रणबीर के गुरु की भूमिका में हैं,तो वहीँ नागार्जुन फिल्म में एक पुरातत्ववेत्ता का रोल अदा करेंगे. जिसका सिद्धांत वाराणसी के पुराने मंदिरों को दुबारा जीवित करना है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

पौराणिक कहानियों पर बनी फ़िल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचती आयी हैं.अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के चलते प्रभु श्रीराम की कहानी आज हर घर में चर्चा का विषय है ऐसे में उनपर आधारित फ़िल्में खूब पसंद की जाएँगी. जिसका फायदा फिल्म वाले भी उठाने से चूक नहीं रहे हैं। रामायण और महाभारत काल की घटनाओं को नए तरीके से पेश करने की चुनौती फिल्म निर्माताओं के लिए जितनी बड़ी है उतने ही दर्शक उत्साहित हैं इन फिल्मों को बड़े परदे पर देखने के लिए.

Neetu Singh

Recent Posts

विक्रांत-तापसीच्या ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’चा जबरदस्त ट्रेलर (Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer)

बॉलीवूड अभिनेत्री तापसी पन्नू आणि अभिनेता विक्रांत मेसी यांच्या ‘हसीन दिलरुबा’ या चित्रपटाने प्रेक्षकांना अक्षरशः…

July 25, 2024

माझ्या मुलीबद्दल काही बोलाल तर याद राखा, अभिषेक बच्चनने युजर्सला दिलेली तंबी (Abhishek Bachchan Set Boundaries for Daughter Aaradhya Regarding Trolls )

मेगास्टार अमिताभ बच्चन यांचे लाडका लेक अभिषेक बच्चन गेल्या २४ वर्षांपासून बॉलिवूड इंडस्ट्रीत सक्रिय आहे.…

July 25, 2024

एअरहोस्टेसच्या हातून साराच्या कपड्यांवर चुकून सांडला ज्यूस, अभिनेत्रीने दाखवला रुद्रावतार  (Sara Ali Khan Gets Angry On Air Hostess, Watch VIDEO)

एक व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल होत आहे. ज्यात तिचा वेगळा स्वभावही पाहायला मिळतो. व्हिडिओमध्ये ती…

July 25, 2024

परफेक्ट मिसमॅचचा प्रयोग चालू होता अन् अचानक स्टेजवर उंदीर आला…. किरण मानेंनी शेअर केला किस्सा (Kiran Mane Share Theater Memories of Perfect Missmatch Drama With Amruta Subhash )

किरण मानेंनी अमृता सुभाषसोबतचा एक आठवणीचा किस्सा शेअर केला होता. त्यात त्यांनी लिहिले की, आठ…

July 25, 2024
© Merisaheli