Categories: TVEntertainment

इन दो को-स्टार्स के साथ जुड़ चुका है एरिका फर्नांडिस का नाम, अफेयर की खबरों ने खूब बटोरी थीं सुर्खियां (Erica Fernandes’s name has been associated with these two co-stars, Affair rumors were in Headline)

एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) का नाम टीवी की मोस्ट ब्यूटीफूल और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. टीवी सीरियल्स में अपनी दमदार भूमिका के लिए एरिका अपने फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. वैसे तो लोग उन्हें टीवी सीरियल्स की वजह से जानते हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से नहीं, बल्कि फिल्मों से की थी. हालांकि उन्हें सही मायनों में शोहरत टीवी पर ही मिली है. ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ में नज़र आ चुकीं एरिका अपनी एक्टिंग के अलावा अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. जी हां, उनका नाम उनके को-स्टार्स के साथ जुड़ चुका है और उनके अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां भी बटोरी है. आइए जानते हैं किन एक्टर्स के साथ एरिका का नाम जुड़ चुका है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एरिका को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी तब मिली, जब उन्होंने ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ में पार्थ समथान के अपोज़िट प्रेरणा का किरदार निभाया था. इस सीरियल को लोगों ने काफी पसंद किया और पर्दे पर पार्थ के साथ उनकी केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. इसी सीरियल के दौरान उनका नाम पार्थ समथान के साथ जुड़ने लगा और उनके अफेयर की खबरों को हवा मिल गई. लेकिन दोनों ही सेलेब्स ने अफेयर की खबरों का खंडन करते हुए एक-दूसरे को सिर्फ दोस्त ही बताया. यह भी पढ़ें: शहीर शेख ने पहली बार दिखाई बेटी अनाया की झलक, अडोरेबल वीडियो में लाड़ली के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए शहीर, आप भी देखें! (Shaheer Sheikh Shares A Cute Video With Daughter Anaya, See Video)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पार्थ समथान के अलावा एरिका का नाम शहीर शेख के साथ भी जुड़ चुका है. ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ सीरियल में एरिका और शहीर शेख ने लीड रोल प्ले किया. इस सीरियल के दौरान दोनों के अफेयर की खूब चर्चाएं भी हुईं, लेकिन बाद में खुद शहीर शेख ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया और एरिका को अपना अच्छा दोस्त बताया. इस सीरियल में एरिका के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि एरिका मुंबई की ही रहने वाली हैं. उनका जन्म भी यहीं हुआ था और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी मुंबई में ही हुई है. टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एरिका ने तमिल फिल्म ‘Ainthu Ainthu Ainthu’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद एरिका ने टीवी का रूख किया और यहीं से उन्हें घर-घर में लोकप्रियता मिली.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भले ही एरिका को फिल्मों में सफलता नहीं मिली हो, लेकिन वो टीवी का एक जाना-माना चेहरा हैं. एरिका का नाम ब्यूटी पेजेंट में भी आ चुका है और वो ब्यूटी पेजेंट में कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. उन्होंने मिस इंडिया में भी भाग लिया था, लेकिन वो इसका खिताब अपने नाम नहीं कर पाईं. यह भी पढ़ें: शादी के 4 महीने पूरे होने पर करिश्मा तन्ना को पति वरुण बांगेरा से मिली महंगी डायमंड रिंग, एक्ट्रेस ने रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए शेयर किया ख़ास वीडियो! (‘Happy 4 Months Baby’ Says Karishma Tanna As She Gets A Diamond Ring From Husband Varun Bangera On Their 4th Month Anniversary, Watch Video)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एरिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपने वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिन्हें उनके चाहने वाले काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर एरिका की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्हें 41 लाख से भी ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं और उनके फैन्स की यह संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पाकिस्तानच्या स्वातंत्रदिनाला रिलीज होणार हृतिक रोशनचा वॉर २, रिलीज डेटमध्ये मोठा बदल (Hrithik Roshan’s War 2 to release on Pakistan Independence Day, big change in release date)

यशराज फिल्मचा पुढील सिनेमा वॉर २ ची सध्या जोरदार चर्चा आहे. यामध्ये आता हृतिक रोशनचा…

November 29, 2023

फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लिए शाहिद कपूर नहीं, रणवीर सिंह थे संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद (Not Shahid Kapoor, Ranveer Singh Was Sandeep Vanga’s 1st Choice For ‘Kabir Singh’)

अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने…

November 29, 2023

रणदिप हुड्डाच्या लग्नविधींना सुरुवात, दिर्घकालीन गर्लफ्रेंडसोबत अडकणार विवाहबंधनात(Inside Photos Of Randeep Hooda And Lin Laishram’s Pre-Wedding Festivities Goes Viral)

बॉलिवूड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज त्याची दीर्घकाळची मैत्रीण लिन लैश्रामसोबत इंफाळमध्ये लग्न करणार आहे. लग्नापूर्वीचे…

November 29, 2023

कहानी- रुके रुके से कदम… (Short Story- Ruke Ruke Se Kadam…)

शादी के पांच साल बीत जाने के बाद अब भी ऐसा लगता है मानो वह…

November 29, 2023
© Merisaheli