हॉट और ग्लैमरस करिश्मा तन्ना (karishma tanna) ने 5 फरवरी, 2022 को अपने बॉय फ्रेंड वरुण बांगेरा (Varun bangera) के साथ सात फेरे लिए थे और अब उनकी शादी को चार महीने हो चुके हैं (4th month anniversary) करिश्मा और वरुण ने अपनी फोर्थ मंथ वेडिंग एनीवर्सरी ख़ास अंदाज़ में सेलिब्रेट (celebrates) की और इस सेलिब्रेशन का वीडियो करिश्मा ने अपने इंस्टा पेज (Instagram) पर फैंस के साथ शेयर किया.
इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि करिश्मा पैराग्लाइडिंग करते हुए नीचे उतरती हैं जहां उनके पति वरुण उनका इंतज़ार कर रहे हैं. उसके बाद वरुण उनको फ़्लावर बूके यानी फूलों का गुलदस्ता देते हैं और फिर घुटनों के बल बैठकर रिंग का बॉक्स ओपन करते हैं जिस पर करिश्मा काफ़ी खुश भी लगती हैं और ब्लश भी करती हैं. वरुण बॉक्स में से रिंग निकालकर करिश्मा को पहना देते हैं. करिश्मा ने इस वीडियो में कैप्शन दिया है- हैप्पी 4 मंथ्स बेबी और हार्ट का ईमोजी बनाया है.
इस वीडियो में आगे करिश्मा ने ढेर सारी पिक्चर्स भी शेयर की हैं जिनमें वरुण और वो लिप लॉक करते दिख रहे हैं. पेस्ट्री और शैंपेन के साथ सेलिब्रेशन करते वो दिख रहे हैं, लेकिन सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें करिश्मा अलग- अलग तरह से अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते नज़र आ रही हैं.
कपल को उनके फ़्रेंड्स, सेलेब्स और फैंस बधाई दे रहे हैं और उनको क्यूट कपल कह रहे हैं!