Others

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 क्लासी वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Classy Woman Sweater Designs)

इन स्टाइल
सामग्रीः 150 ग्राम नेवी ब्लू रंग का ऊन, 100 ग्राम पीला ऊन, 50-50 ग्राम ऑरेंज और स़फेद ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः 100 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब चित्रानुसार रंग बदलते हुए केबल बुनें- 12 फं. नेवी ब्लू से सीधी-उल्टी बुनाई में बुनें. 16 फं. की केबल स़फेद से बुनें. 4-4 फं. अंदरवाले बाहर की तरफ़ लेकर बुनें. 12वीं सलाई में फिर से अंदर के फं. बाहर लाएंगे. शेष फं. पीले रंग से 3 उ., 1 फं. सी. बिना बुने उतारे बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी इन्हीं रंगों से बुनें. 16 इंच बाद वी आकार में गला व मुड्ढे घटाएं. कुल लंबाई 23 इंच करें.
पीछे का भागः नेवी ब्लू रंग से 100 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए पीछे का पूरा भाग सादा ही बुनें. मुड्ढे घटाएं. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः दोनों आस्तीनें अलग-अलग बनेंगी. एक आस्तीन के लिए नेवी ब्लू रंग से 50 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई बॉर्डर बुनें. अब पीलीवाली बुनाई डालते हुए पूरी आस्तीन ऑरेंज रंग से बुनें. दूसरी आस्तीन में पीले रंग से फं. डालकर बॉर्डर बुनें. नेवी ब्लू-ऑरेंज के साथ स़फेद रंग की केबल डालें. चित्रानुसार रंग लगाते हुए बुनें. आस्तीन की लंबाई 18 इंच रखें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

प्रिटी वुमन
सामग्रीः 300 ग्राम ग्रे रंग का ऊन, 100 ग्राम पिंक ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए पिंक रंग से 50-50 फं. डालकर 6 सलाई सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. अब बुनाई डालें. 1 जाली, 1 जोड़ा, 1 फं. सी., 1 जाली, 1 जोड़ा- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. इसे मोड़कर सिल लें. अब ग्रे रंग से बुनाई डालें. 6 फं. उ., 4 सी. 6 उ., 4 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. दोनों सलाई दोहराते हुए बुनें. अब 6 उ. फं. के दोनों किनारों के 2-2 फं. बाहर की तरफ़ लेकर व 4 सी. फं. के 2-2 फं.अंदर से लेकर सी. बुनें. बीच के 2 उ. फं. को उ. ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी ही बुनें. 16 इंच बुनने के बाद पिंक रंग से बुनें. 18 इंच बाद गोल गला घटाएं. 23 इंच लंबा बुनने के बाद फं. बंद कर दें. बटनपट्टी के फं. उठाकर ग्रे रंग से बटनपट्टी बुनें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी हो जाए, तो कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन टांकें.

लुक एलीगेंट
सामग्रीः 250 ग्राम पीच रंग का ऊन, 250 ग्राम पर्पल ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः पर्पल ऊन से 56-56 फं. डालकर 7 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. 8 फं. बटनपट्टी के उल्टी धारी में ही बुनें. शेष में 4 फं. सी., 4 उ. की चेक डालते हुए बुनें. हर 5वीं सलाई के बाद चेक पलट दें. उ. पर सी. और सी. पर उ. बुनें. 10 इंच बाद पीच रंग से बुनें. 19 इंच लंबाई हो जाने पर वी आकार में गला घटाएं. कुल लंबाई 29 इंच करें. बटनपट्टी के फं. से ही वी आकार में गला घटाएं.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 ब्यूटीफुल वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Beautiful Woman Sweater Designs)

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल
सामग्रीः 400 ग्राम लाल रंग का ऊन, 50 ग्राम लाइट ब्राउन ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः लाल रंग से 100 फं. डालकर 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. ग्राफ की सहायता से ब्राउन रंग से बेल डालते हुए सीधी-उल्टी सलाई के बुनाई में बुनें. 17 इंच बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 25 इंच करें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में पीछे का पूरा भाग बुनें. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. बेलवाली डिज़ाइन डालते हुए
20 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

ब्यूटी क्वीन
सामग्रीः 500 ग्राम क्रीम, पेस्टल ग्रीन, ऑरेंज, पीच और पर्पल रंगों का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः क्रीम रंग से 110 फं. डालकर 3 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें.
2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब बुनाई डालें- 3 सी. जोड़ा, 1 जाली, 1 सी., 1 जाली,
1 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 सी., 6 जोड़ा सी., 6 बार 1 सी., 1 जाली बुनें. पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी ही बुनें. अब ऑरेंज रंग से 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. बुनाई डालें. इसी तरह चित्रानुसार रंग बदलते हुए 6 इंच लंबाई होने तक बुनें. अब दूसरी बुनाई डालें. क्रीम और पीच से 2-3 फं. बुनें. पीच रंग से ऊपर से वी आकार में कढ़ाई करें. 18 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. पेस्टल ग्रीन रंग से 2-2 सलाई बुनें. 1 फं. सी., 1 उ. में उ. बुनें. 1 सी. बिना बुने उतार लें. ऐसे ही उल्टी सलाई में बिना बुना फं. सी. बुनें. 21 इंच लंबाई हो जाने पर ऑरेंज रंग से गोल गला बुनें. 27 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 55-55 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़
1-1 बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 ग्लैमरस वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Glamorous Woman Sweater Designs)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

स्वयंपाकघर ठेवा स्वच्छ, पाळा हे नियम (Keep The Kitchen Clean, Follow These Rules)

स्वयंपाकघरात काम करत असताना गृहिणीला कुटुंबाच्या आरोग्याशी निगडीत अगदी बारीक सारीक गोष्टींकडेही लक्ष द्यावं लागतं.…

April 17, 2024

कहानी- उपहार (Short Story- Uphaar)

मुझे सुखद आश्चर्य हुआ, "पूजा कहानियां लिखती है? वो तो‌ मोबाइल फोन लिए बैठे रहती…

April 17, 2024

लवकरच आई होणाऱ्या दीपिका पादुकोणने भरतकाम सुरू केलं असल्याचा फोटो केला शेअर (Deepika Padukone Tries Her Hands On Embroidery During Pregnancy – Fans React With Love)

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंह हे बॉलीवूडचे रोमॅंटिक कपल नेहमीच चर्चेत असते. लग्नाच्या सहा वर्षांनंतर…

April 17, 2024
© Merisaheli