Bunai Designs

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 फैंसी किड्स स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Fancy Kids Sweater Designs)

माय स्टाइल
सामग्रीः 250 ग्राम मेहंदी ग्रीन रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा बचा हुआ रंग-बिरंगा ऊन, सलाइयां.
विधिः टॉपः 86 फं. डालकर 7 फं. सी. 3 उ. की बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब उ. फं. के साथ केबल बुनें. केबलवाले 1-1 फं. को छोड़कर बीच के 2 उ. फं. सीधी सलाई में उ. व उल्टी सलाई में सी. बुनें. चित्रानुसार केबल की बुनाई डालते हुए बुनें. 10 इंच बुनने के बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 16 इंच करें. पीछे का भाग भी ऐसे ही बुनें. कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें. 40-40 फं. डालकर 12 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्कर्टः 70 फं. डालकर बेड़ी स्कर्ट बुनें. दोनों किनारों पर 10 फं. साबुदाने की बुनाई में ही बुनें. 19-19 फं. को व एक तरफ़ के 10 फं. को हर सलाई में नहीं बुनना है. दूसरी तरफ़ के 10 फं. साबुदाने की बुनाई में, 19 फं. काले से बुनते हुए बुनें. 10 व 19 फं. को 2 बार बुनकर पलटकर फिर उन्हें ही बुनें. अब आगे का दोहराते हुए बुनें. इसी तरह बुनते हुए 15-15 इंच के दो पल्ले बनाएं. हर रंग के बाद मेहंदी रंग से बुनें.
दोनों भागों को जोड़कर सिल लें. डोरी डालें.

लिटिल एंजल
सामग्रीः 150 ग्राम क्रीम रंग का ऊन, 150 ग्राम ऑरेंज ऊन, थोड़ा-सा हरा ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः हरे रंग से 90 फं. डालकर 3 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. दोनों किनारों पर 6-6 फं. हरे रंग से उल्टी धारी में ही बुनें. 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. क्रीम रंग से बुनाई डालें- 2 फं. उ., 1 सी. जोड़ा, 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा सी., 2 उ.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. यही बुनाई डालते हुए 4 इंच बुनें. अब चित्रानुसार 45 फं. ऑरेंज व 45 फं. क्रीम से 2 उ. फं. की बर्फी बुनते हुए बुनें. 14 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. बटनपट्टी के लिए बीच के 6 फं. हरे रंग से बुनें. 18 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. 21 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः 90 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 42-42 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 14 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 न्यू किड्स स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 New Kids Sweater Designs)

स्माइल प्लीज़
सामग्रीः 100-100 ग्राम ब्लू, लाल, क्रीम और शाइनी ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः ब्लू ऊन से 100-100 फं. डालकर साबुदाने की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 7 इंच सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. अब लाल रंग से 3 इंच बुनें. अब क्रीम से बुनते हुए 19 इंच लंबाई होने तक बुनें. 2 इंच का साबुदाने का बॉर्डर बुनें. पीछे का भाग भी ऐसे ही बुन लें. कंधे पर सिलाई करें.
आस्तीनः लाल रंग से 50-50 फं. डालकर साबुदाने की बुनाई में 4 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 17 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

स्टाइल आयकॉन
सामग्रीः 100-100 ग्राम पर्पल, पीले और फिरोज़ी रंग का ऊन, क्रोशिया.
विधिः आगे-पीछे के भागों के लिए 8-8 इंच की चेन बनाएं. दोनों भाग बेड़े ही बुने जाएंगे. चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनें. 40 इंच लंबाई हो जाने पर कंधे की तरफ़ गला छोड़कर सिलाई करें. गले में क्रोशिया करें. नीचे की तरफ़ 7-7 इंच के भाग बनाकर और सिल दें, जिससे लंबाई बढ़ जाएगी. इसे आप आस्तीन के बाद चौड़ाई बढ़ाकर भी बना सकती हैं. आस्तीन में व नीचे भी कंगूरे बनाएं.

पार्टी लुक
सामग्रीः 100 ग्राम फिरोज़ी रंग का ऊन, 100-100 ग्राम ब्राउन और पीला ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए फिरोज़ी रंग से 50-50 फं. डालें. दोनों भागों में किनारे के 9-9 फं. बटनपट्टी के उल्टी धारी में बुनें. शेष फं. में 4-4 फं. को आगे-पीछे से बुनते हुए केबल बनाएं. चित्रानुसार हर 6ठी सलाई में केबल पलटते हुए बुनें. 8 इंच बुनने के बाद ब्राउन रंग लगाएं. 7 इंच बाद पीले से बुनें. 17 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. कुल
लंबाई 21 इंच करें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 15 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से
1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 4 स्टाइलिश किड्स स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 4 Stylish Kids Sweater Designs)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

लेन्स लावल्यामुळे जस्मिन भसीनच्या डोळ्यांना त्रास, असह्य वेदना आणि दिसनेही झाले बंद  (Jasmine Bhasin is Unable to See Due to Damage to Cornea of ​​Her Eyes)

अनेक टीव्ही मालिकांमध्ये आपल्या अभिनयामुळे घराघरात लोकप्रिय झालेल्या जस्मिन भसीनशी संबंधित एक मोठी बातमी समोर…

July 22, 2024

कहानी- रेत का घरौंदा (Short Story- Ret Ka Gharounda)

मुझे लगा जैसे शिवांगी ने अपनी बंबई वाली बात फिर याद करवाई है. रात के…

July 21, 2024

सुशांत सिंग राजपूतच्या मृत्यूनंतर ४ वर्षांनी रिया चक्रवर्ती व्यक्त ( Rhea Chakraborty’s Pain Spills Out Four Years After Sushant Singh Rajput’s Death)

दिवंगत बॉलिवूड अभिनेता सुशांत सिंग राजपूतच्या मृत्यूला चार वर्षांहून अधिक काळ लोटला असला तरी त्याच्या…

July 21, 2024

इशिता दत्ता आणि वत्सल सेठचा मुलगा झाला १ वर्षाचा, अभिनेत्रीने पहिल्यांदाच दाखवला लेकाचा चेहरा (Ishita Dutta And Vatsal Sheth Shows Son Vaayu Face On His First Birthday )

बॉलीवूडचे जोडपे इशिता दत्ता आणि वत्सल सेठ यांचा मुलगा वायु १९ जुलै रोजी एक वर्षाचा…

July 21, 2024
© Merisaheli