Categories: FILMEntertainment

EXCLUSIVE: सोनम कपूर की बहन रिया कपूर कल बंधेंगी बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में, जुहू स्थित घर में होंगी सारी रस्में (Exclusive: Sonam Kapoor’s sister Rhea Kapoor to tie the knot with boyfriend tomorrow)

बॉलीवुड से एक और गुड न्यूज आ रही है. सुपरस्टार अनिल कपूर की छोटी बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर जो हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं, अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे ले रही हैं. और ये शादी कल ही हो रही है.

पिछले कुछ समय से रिया कपूर की शादी को लेकर अफवाहें सामने आ रही थीं और फाइनली ये सच होने जा रहा है. पिंकविला की खबरों की मानें तो रिया कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ कल अपने जुहू स्थित बंगले में शादी के बंधन में बंध रही हैं.

ये भी पढें:

जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगी तापसी पन्नू? बहन ने बताया देख रखे हैं वेडिंग वेन्यू 

ये शादी बहुत ही प्राइवेट सेरेमनी होगी. करीबी फ्रेंड्स और कुछ रिश्तेदार सहित कुछ चुनिंदा लोग ही इस शादी में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि अनिल कपूर के जुहू स्थित बंगले में होनेवाली इस शादी की रस्में दो-तीन की होंगी और वो शुरू भी हो चुकी हैं.

हाल ही में सोनम कपूर लगभग एक साल बाद इंडिया लौटी हैं. उनकी इंडिया वापसी को भी अब बहन रिया की शादी से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि बहन की शादी में शामिल होने के लिए ही वो लंदन से खासतौर पर इंडिया आई हैं.

बता दें कि रिया और करण पिछले 11 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर साथ वक्त बिताते देखा जाता है. दोनों का रिलेशन बेहद खूबसूरत है. सोशल मीडिया पर भी करण और रिया अक्सर ही एक दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं. फैन्स को दोनों की शादी का लम्बे समय से इंतजार था.

रिया अक्सर करण की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और करण भी सोशल मीडिया पर बेहद प्यारे मैसेज पोस्ट कर रिया के प्रति प्यार ज़ाहिर करते रहते हैं. रिया के पिछले बर्थडे पर करण ने रिया की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘एक दिन मैं भी तुम्हारी जिंदगी में उतनी ही खुशियां लाऊंगा, जितनी तुम मेरे जीवन में लेकर आती हो. तुम्हारा बर्थडे प्यार और खुशी से भरा हो. हैप्पी बर्थडे. ‘ और अब सच वो रिया की ज़िंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर आ रहे हैं.

कौन हैं करण बूलानी


बता दें कि करण बूलानी डायरेक्टर हैं और उन्होंने ‘आयशा’ और ‘वेकअप सिड’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. वो कई फिल्मों और शोज में डायरेक्शन, प्रोडक्शन और डबिंग का काम भी कर चुके हैं. 2010 में आई फिल्म ‘आयशा’ में साथ काम करते वक्त ही रिया और करण का अफेयर शुरू हुआ था.

वहीं रिया कपूर भी भले ही एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और पेशे से फिल्म मेकर हैं. kरिया साल 2010 में बहन सोनम कपूर और अभय देवल की फिल्म ‘आइशा’ को प्रोडयूस कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘खूबसूरत’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्में भी बनाई हैं. रिया प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ एक फैशन डिज़ाइनर भी हैं. वो सोनम कपूर के साथ मिलकर रेसन नाम का फैशन ब्रैंड भी चलाती हैं. सोनम और रिया बेहद खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

ये भी पढें:

न्यूडिटी को प्रमोट करने के लिए राधिका आप्टे पर फूटा लोगों का गुस्सा, उठ रही है बॉयकॉट राधिका की मांग 

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024
© Merisaheli