Categories: TVEntertainment

राहुल वैद्य-रश्मि देसाई की रोमांटिक तस्वीरें देख हैरान हुए फैंस,पूछा-चल क्या रहा है ? (Fans were Surprised to see Romantic Photos of Rahul Vaidya-Rashmi Desai)

रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बोल्ड और बिंदास पोस्ट के लिए चर्चा में रहती हैं लेकिन रश्मि ने अब कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिससे उनके फैंस हैरान भी हैं और उत्साहित भी. जी हाँ इस बार रश्मि देसाई के साथ तस्वीर में दिखा रहे हैं बिग बॉस 14 से फेमस हुए सिंगर राहुल वैद्य. इन तस्वीरों को खुद रश्मि देसाई और राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट किया है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही रश्मि देसाई ने लिखा ,’कल बहुत ही खास दिन हैं,लेकिन इस पल को जीना मत भूल जाना.उम्मीद है आप सबको पसंद आया.’इसके अलावा राहुक वैद्य ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ लिखा ,’ब्यूटीफुल रश्मि देसाई के साथ जल्द ही कुछ ब्यूटीफुल आने वाला है.’इन तस्वीरों के पोस्ट होते ही दोनों सेलिब्रिटीज के फैंस उनसे इन तस्वीरों का राज पूछ्ने लगे हैं. साथ ही उनकी इस केमिस्ट्री की जमकर तारीफें कर रहे हैं. आपको बता दें कि फ़िलहाल राहुल वैद्य केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी 11की शूटिंग में व्यस्त हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई और राहुल वैद्य के साथ की इन तस्वीरों से उनके फैंस ने अंदाज़ा लगाया है कि दोनों किसी म्यूजिक एल्बम के लिए साथ आ रहे हैं. इससे पहले राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ म्यूजिक एल्बम ‘मधान्या’ में नज़र आये थे जी काफी हिट हुआ था. लगता है इस बार राहुल वैद्य रश्मि देसाई के साथ भी कुछ ऐसा ही धमाका करने वाले हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई के साथ राहुल वैद्य की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. इन तस्वीरों को देख दोनों के फैंस उनकी वीडियो एलबम देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। हालाँकि अब तक राहुल और रश्मि ने किसी भी म्यूजिक एल्बम की जानकारी नहीं दी है. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों एक साथ कौन सी केमिस्ट्री दिखने वाले हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

फिल्म समीक्षा- ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ विक्की-सारा का मनोरंजन से भरपूर धमाल (Movie Review- Zara Hatke Zara Bachke…)

कई बार फिल्म के टाइटल से ही मूवी के अलग होने का अंदाज़ा लग जाता…

June 3, 2023

इस बुरी लत के शिकार हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार, एक्टर की बहन ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Akshay Kumar have This Bad Addiction, Actor’s Sister Made Shocking Disclosure)

खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ शानदार कॉमेडी के…

June 3, 2023
© Merisaheli