फेस्टिवल सीज़न में क्या पहनें, इसकी उत्सुकता हर महिला के मन में होती है. आपने भी इस फेस्टिवल सीज़न की तैयारियां शुरू कर दी होंगी. यदि आपके मन में ये दुविधा है कि आप इस फेस्टिव सीज़न में क्या पहनें, तो चलिए हम आपको बताने हैं फेस्टिवल फैशन (Festival Fashion) के स्टाइलिश टिप्स (Stylish Tips).
फेस्टिवल सीज़न में पहनें साड़ी
* फेस्टिवल में यदि आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप फैब्रिक वाली लाइट वेट साड़ी ख़रीदें. ये साड़ियां हल्की होती हैं इसलिए इन्हें पहनकर आप स्लिम नज़र आएंगी.
* यदि आप स्लिम लुक चाहती हैं, तो फेस्टिवल सीज़न में बहुत ज़्यादा या बड़े प्रिंट वाली साड़ी न पहनें. प्रिंट्स पहनना ही चाहती हैं, तो छोटे प्रिंट वाली साड़ी पहनें. इसे पहनकर आप स्लिम और यंग नज़र आएंगी.
* फेस्टिवल सीज़न में बनारसी, कांजीवरम, बांधनी जैसी ट्रेडिशनल साड़ी पहनना भी बेस्ट ऑप्शन है. आजकल ट्रेडिशनल साड़ियां फिर से फैशन में हैं इसलिए यदि कुछ सूझ नहीं रहा है, तो बेझिझक ट्रेडिशनल साड़ी पहनें.
फेस्टिवल सीज़न में पहनें अनारकली ड्रेस
* फेस्टिवल सीज़न में आप यदि अनारकली ड्रेस पहन रही हैं, तो ब्राइट या पेस्टल कलर की फ्लोर लेंथ अनारकली ड्रेस पहनें. ये कंफर्टेबल भी होती है और स्टाइलिश भी नज़र आती है.
* फेस्टिवल सीज़न में आप अनारकली गाउन या अनारकली ड्रेस के साथ लॉन्ग जैकेट भी पहन सकती हैं.
फेस्टिवल सीज़न में पहनें फ्यूज़न वेयर्स
* फेस्टिवल सीज़न में यदि ट्रेडिशनल ड्रेस नहीं पहनना चाहतीं, तो आप फ्यूज़न वेयर ट्राई कर सकती हैं. जीन्स-टीशर्ट के साथ लॉन्ग एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट, शॉर्ट टॉप के साथ धोती पैंट, लॉन्ग कुर्ता के साथ पलाज़ो, कॉर्सेट के साथ लॉन्ग स्कर्ट… ऐसे फ्यूज़न वेयर्स टीनएजर्स को बहुत पसंद आते हैं, और ये उन पर अच्छे भी लगते हैं.
* फेस्टिवल सीज़न के लिए फ्यूज़न वेयर ख़रीदते समय ब्राइट कलर चुनें, ये आप पर ज़्यादा अच्छे लगेंगे.
* फ्यूज़न वेयर के साथ आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह की ज्वेलरी पहन सकती हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…