भाई-बहन अब बन चुके हैं बेस्ट फ्रेंड्स, बदल रहा है इनके पारंपरिक रिश्तों का ट्रेंड… (From Brother-Sister To Best Friends… The Changing Trends Of Sibling Relationships)

एक वक्त था जब भाई-बहन का रिश्ता लिहाज़, संकोच और शर्म और हल्के से डर के दायरे में रहा करता था. भाई को रक्षक के समान देखा जाता था. उससे संकोच भी होता था और हल्का सा डर भी लगता था. न खुलकर बातें होती थीं और हंसी-मज़ाक़ तो दूर की बात थी. हालांकि उनके बीच प्यार तब भी भरपूर हुआ करता था. भाई अगर बड़ा हो तो पिता समान माना जाता था और छोटा हुआ तो बच्चे जैसा उसका ख़याल रखा जाता था. लेकिन दोनों के बीच दोस्ती तब कहीं नहीं थी.

  • भाई के सामने एक लिहाज़ का पर्दा रहता था.
  • भाई के सामने बातों से लेकर कपड़ों तक में एक शालीनता का पालन करना ज़रूरी होता था.
  • कहीं बाहर जाना है, तो भाई की रज़ामंदी भी ज़रूरी होती थी.
  • इसी तरह किसी लड़के से दोस्ती या बात करते बहन को भाई देख ले तो फिर उसे सफ़ाई देनी पड़ती थी.
  • घर आने में देर होने पर भी तमाम तरह के सवाल करने के हक़ भाई को भी होते थे, जबकि बहन उससे कोई सवाल नहीं कर सकती थी, क्योंकि इसे बदतमीज़ या ज़ुबान लड़ाना माना जाता था.
  • भाई के दोस्तों के बीच बहन का आना या कुछ बोलना भी माना था.
  • इसी तरह बहन की सहेलियों के बीच भाई भी सामने नहीं आता था.
  • एक-दूसरे के दोस्तों से वो अनजान रहते थे.

लेकिन अब वक्त बदल गया है और सोच भी. समाज व घरों में भी अब भाई-बहन के रिश्ते को नई दिशा मिली है और अब उसमें संकोच, डर और लिहाज़ की जगह दोस्ती ने ले ली है. क्या कुछ बदला है इस रिश्ते में आइए जानें-

  • दोनों अब बन चुके हैं बेस्ट फ़्रेंड्स. इनके बीच दोस्ती और दोस्ताना व्यवहार होता है.
  • लड़ना-झड़ना तो होता ही है लेकिन केयरिंग और शेयरिंग भी होती है.
  • दोनों एक-दूसरे से खुलकर बातें करते हैं और वो भी हर विषय पर.
  • अपनी पढ़ाई, दोस्तों से लेकर अपनी परेशनियां भी शेयर करते हैं.
  • यहां तक कि अपनी लव लाइफ़ और क्रश के बारे में दोनों एक-दूसरे से डिसकस करते हैं.
  • एक-दूसरे की इस बारे में मदद भी करते हैं.
  • साथ हैंग आउट करते हैं.
  • हॉलिडेज़ और पार्टी भी साथ-साथ करते दिखते हैं.
  • घर की प्रॉब्लम्स और पैरेंट्स की बातें भी साझा करते हैं.
  • एक-दूसरे को समझाते और सपोर्ट भी करते हैं.
  • पैसे भी उधार लेते-देते हैं. ऐसा नहीं है कि बहन से भाई पैसों की मदद नहीं लेता, आजकल उनके बीच ये सब चलता है.
  • एक कूलनेस आ गई है उनके रिश्ते में.
  • अब ऐसा नहीं है कि भाई के सामने स्विमिंग पूल में बिकिनी पहन बहन नहीं उतर सकती या शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन सकती या फिर अपने बॉयफ़्रेंड से नहीं मिल सकती- सब एक साथ परिवार व दोस्तों की तरह पूल में भी चिल करते हैं.
  • इसी तरह भाई भी अपनी गर्लफ़्रेंड को सबसे पहले अपनी बहन से ही मिलवाता है ताकि घरवालों को मनाने में वो उसकी हेल्प करे.
  • दोनों को एक-दूसरे के फ़्रेंड सर्कल के बारे में न सिर्फ़ जानकारी होती है बल्कि वो एक-दूसरे के दोस्तों को अच्छी तरह जानते भी हैं.
  • पहले जहां भाई के सामने बहन का ज़ोरसे हंसना-बोलना तक ग़लत माना जाता था, वहीं अब दोनों एक-दूसरे से हंसी-मज़ाक़ करते हैं और खट्टी-मीठी छेड़ छाड भी.
  • बॉलीवुड में भी ऐसे कई भाई-बहन हैं जो दोस्त ज़्यादा हैं, जैसे- सारा अली खान और इब्राहिम खान. दोनों अक्सर साथ दिखते हैं. कई इवेंट्स से लेकर हॉलिडेज़ तक में वो साथ एंजॉय करते हैं.
  • कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भाई-बहन के पारम्परिक रिश्तों का ट्रेंड अब बदल चुका है, वो अब बन चुके हैं बेस्ट फ़्रेंड्स.

भोलू शर्मा

Geeta Sharma

Recent Posts

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं निधन (Farah Khan Mother Menaka Irani Died In Mumbai)

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं…

July 26, 2024

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर अलग- अलग स्पॉट हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Amidst Breakup Rumours, Arjun Kapoor And Malaika Arora Seen Separately At The Airport)

मलाइका अरोड़ा और अर्जन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें काफी दिनों से सोशल मीडिया की…

July 26, 2024

कहानी- एक खाली पृष्ठ (Short Story- Ek Khali Prishth)

उन्हीं दिनों एक बार मैंने आटोग्राफ बुक खोल कर उनके सामने रखी. वे उस खाली…

July 26, 2024
© Merisaheli