Categories: TVEntertainment

मौनी रॉय से लेकर करिश्मा तन्ना तक, टीवी की इन अभिनेत्रियों के पार्टनर्स का नहीं है इंडस्ट्री से कोई लेना-देना (From Mouni Roy to Karishma Tanna, Partners of These TV Actresses Are not From The Industry)

जब बात लोकप्रियता की आती है तो छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियां इस मामले में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से बिल्कुल भी कम नहीं हैं. अपने किरदारों की बदौलत घर-घर में मशहूर टीवी अभिनेत्रियों की फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. वैसे तो टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज़ अक्सर फैन्स के साथ शेयर करती हैं, लेकिन वो अपनी प्राइवेट लाइफ से जुड़े पोस्ट कम ही करती हैं. यही वजह है कि ज्यादातर टीवी एक्ट्रेसेस के पति के बारे में उनके फैन्स नहीं जानते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं मौनी रॉय से लेकर करिश्मा तन्ना तक, उन अभिनेत्रियों के बारे में जिनके पतियों का इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है.

मौनी रॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय इसी साल 27 जनवरी को सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. हालांकि मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार को लेकर यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वो पुणे स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सह-संस्थापक हैं. इसके अलावा सूरज दुबई स्थित बिजनेसमैन और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. यह भी पढ़ें: इस्लाम कुबूल करके जब दीपिका कक्कड़ बनी थीं फैज़ा इब्राहिम, धर्म परिवर्तन को लेकर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Dipika Kakar Became Faiza Ibrahim by Accepting Islam, Actress Had Said This About Change of Religion)

करिश्मा तन्ना

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने इसी साल 5 फरवरी को अपने मंगेतर वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे लिए हैं. कपल ने गुजराती-साउथ इंडियन परंपरा के हिसाब से शादी की है. करिश्मा के पति वरुण पेश से एक बिज़नेसमैन हैं, जो साल 2010 से वीबी क्रॉप नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं.

दिशा वकानी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के किरदार को निभाकर पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने साल 2015 में मुंबई बेस्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पांड्या से शादी की है. शादी के बाद एक्ट्रेस ने साल 2017 में बेटी को जन्म दिया और कुछ समय पहले वो एक बेटे की मां भी बनी हैं.

सौम्या टंडन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में गोरी मेम के किरदार के लिए घर-घर में मशहूर सौम्या टंडन ने साल 2016 में सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ शादी की थी. सौम्या टंडन के पति पेशे से एक बैंकर हैं. शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था.

अंकिता लोखंडे

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन को अपना हमसफर बनाया है. विक्की का टीवी इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है और वो पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं. विक्की जैन बिलासपुर में महावीर कोल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसके साथ ही वो त्रिवेणी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रायपुर और बिरला ओपन माइंड्स प्री-स्कूल के सचिव भी हैं.

श्रद्धा आर्या

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या ने पिछले साल ही दिल्ली बेस्ड नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी रचाई है. हालांकि शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. श्रद्धा आर्या के पति लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं, लेकिन श्रद्धा उनके साथ अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं. यह भी पढ़ें: इस वजह से नेहा पेंडसे ने दो बच्चों के पिता को बनाया अपना हमसफर, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Because of This Neha Pendse Married with Father of Two Children, You Will also be Shocked to Know)

काम्या पंजाबी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल्स में फीमेल विलेन की भूमिका के लिए मशहूर काम्या पंजाबी ने अपनी पहली शादी से तलाक लेने के बाद शलभ दांग से शादी की है. बताया जाता है कि शलभ दांग पेशे से एक डॉक्टर हैं, जिनका टीवी इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli