हिना खान ने अपने बोल्ड आई मेकअप से साबित किया कि हर रंग उनकी आंखों पर सजकर लगता है बेहद ख़ूबसूरत! (From Purple To Yellow… Hina Khan’s Experimental Eye Makeup Proves She Is The Best)

हिना ख़ान इन दिनों बिग बॉस में सीनीयर बन सबकी क्लास ले रही हैं और बाहर उनके इंस्टाग्राम पर उनके लेटेस्ट लुक्स आग लगा रहे…

हिना ख़ान इन दिनों बिग बॉस में सीनीयर बन सबकी क्लास ले रही हैं और बाहर उनके इंस्टाग्राम पर उनके लेटेस्ट लुक्स आग लगा रहे हैं. ख़ूबसूरत तो वो हैं ही और उतनी ही स्टाइलिश भी हैं, वो अक्सर अपने आई मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और यहां हम उनके इन्हीं आई मेकअप की चर्चा करेंगे जिसमें उन्होंने पारंपरिक रंगों से हटकर कलर्स यूज़ किए हैं और उन्हें उतनी ही ख़ूबसूरती से कैरी भी किया है.

इलेक्ट्रिक ब्ल्यू कलर का आई लाइनर हिना के लुक को बेहतर बना रहा है.

अर्दी- पीचिश कलर का आई शैडो हिना को दे रहा है नेचुरल लुक.

वाइट कलर का लाइनर इतनी ख़ूबसूरती से भला और कौन कैरी कर सकता है.

नेचुरल आई शैडो पर ब्लैक लाइनर दे रहा है हिना को ग्लैमरस लुक.

एक्वा लाइनर और इनर कॉर्नर पर हल्का सा यलो हिंट… बेस में नेचुरल आई शैडो… इस लुक को हिना ने न्यूड लिप कलर से कम्प्लीट किया.

यलो कलर के लाइनर को इतनी ख़ूबसूरती से कोई कैरी नहीं कर सकता. हिना पर यह लुक सटल भी लग रहा है और ग्लैमरस भी!

ग्लिटरी ग्रीन से उनकी आंखों को शिमर लुक मिला है और वो स्टैंडआउट हो रही हैं पूरे चेहरे पर.

शॉकिंग पिंक कपड़ों पर पर्पल लाइनर हिना को दे रहा है डिफरेंट लुक.

इनर कॉर्नर पर पिंकिश हिंट बेहद प्यारा लग रहा है. आप भी ट्राई कर सकती हैं इसे.

यलो आई लाइनर के बाद यलो आई शैडो को भी बड़ी अदा से आंखों पर सजाया है हिना ने और इसमें भी वो बड़ी हसीन लग रही हैं.

स्मोकी आई मेकअप कैसे किया जाता है ये हिना आपको बता रही हैं.

यलो हिंट के बेस पर ब्ल्यू लाइनर इस तरह अप्लाई किया जाता है ताकि वो ओवरडन ना लगे.

इनर कॉर्नर पर यलो हिंट और आउटर पर पिंक, इतने कलर्स के बाद भी यह बेहद नेचुरल लग रहा है.

हिना का कोई भी आई मेकअप लुक आप देख लें किसी में भी वो लाउड या ओवरडन नहीं लगा है, भले ही हिना ने काफ़ी एक्सपेरिमेंटल कलर्स यूज़ किए हैं लेकिन उन्हें सटल ही रखा है जिस वजह से वो बहुत प्यारी लगी हैं. तो आप भी ट्राई करें और इन रंगों को अपनी आंखों पर सजा लें.

यह भी पढ़ें: 90s की एक्ट्रेसेस का फिल्मों में अजीबोगरीब फैशन, जो उस वक़्त लगता था बेहद स्टाइलिश, पर अब आती है हंसी! (Weird Bollywood Fashion Trends From The 90s)

Recent Posts

अंकिता लोखंडे से लेकर रुबीना दिलैक तक, टीवी की इन टॉप अभिनेत्रियों के पास नहीं है कोई काम (From Ankita Lokhande to Rubina Dilaik, These Top TV Actresses Have no Work)

छोटे पर्दे पर काम करने वाली टॉप अभिनेत्रियां अपनी कमाई, खूबसूरती और ग्लैमर के मामले…

क्यों मनाया जाता है विश्व गौरैया दिवस? (World Sparrow Day 2023)

किसी भी विषय के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से प्रतिदिन कोई…

कहानी- हस्तक्षेप (Short Story- Hastakshep)

सोते कृष्णा को बेड पर लिटाकर मैं भी उसी के बराबर लेट गई. लगा जैसे…

© Merisaheli