Categories: FILMEntertainment

सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर तक, जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी इन फेमस सितारों की बेटियां (From Suhana Khan to Khushi Kapoor, Daughters of These Famous Stars Will Soon Rock the Big Screen)

बॉलीवुड के कई स्टार किड्स लॉन्च होने के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं, जबकि कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जिनका बड़े पर्दे पर फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है. जी हां, कुछ साल पहले तक अपने मम्मी-पापा का हाथ थामें नज़र आने वाले कई स्टार किड्स बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं, यानी जिनके स्टार पैरेंट्स ने पर्दे पर अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों पर सालों तक राज किया है, उनके बच्चों को अब फैन्स पर्दे पर देखने को बेकरार है. बात करें स्टार डॉटर्स की तों, पिछले कुछ समय से सेलेब्स की बेटियां बड़े पर्दे पर डेब्यू करने को लेकर चर्चा में हैं. आइए जानते हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से लेकर श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर तक, उन फेमस सितारों की बेटियों के बारे में जो बड़े पर्दे पर जल्द ही धमाल मचाने वाली हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर वरुण धवन तक, बॉलीवुड के इन फेमस स्टार किड्स को करण जौहर ने किया अपनी फिल्मों से लॉन्च (From Alia Bhatt to Varun Dhawan, Karan Johar Launched These Famous Bollywood Star Kids With His Films)

सुहाना खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की लाड़ली सुहाना खान वैसे तो कई वजहों से लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से सुहाना फिल्मों में एंट्री को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. चर्चा है कि सुहाना खान जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आ सकती हैं. हाल ही में सुहाना को एक डांस क्लास के बाहर स्पॉट किया गया था, उस दौरान उनके साथ ज़ोया अख्तर भी नज़र आई थीं, जिसके बाद से सुहाना के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चा और भी तेज़ हो गई है.

खुशी कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो खुशी कपूर जोया अख्तर की फिल्म में नज़र आ सकती हैं. बताया जा रहा है कि खुशी कपूर, सुहाना खान के साथ ज़ोया की फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर सकती हैं. हालांकि इस पर अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतज़ार किया जा रहा है.

शनाया कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी अपनी पहली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. शनाया ने तो बॉलीवुड में अपना कदम बढ़ा भी लिया है और हाल ही में उनकी डेब्यू फिल्म का एक पोस्टर भी सामने आया था. आपको बता दें कि शनाया कपूर फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं और उन्हें लॉन्च करने वाले कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर हैं. यह भी पढ़ें: श्रीदेवी नहीं बनाना चाहती थीं जाह्नवी को एक्ट्रेस, अपनी बेटी के लिए दिवंगत अभिनेत्री ने सजाए थे ये सपने (Sridevi Didn’t Want Janhvi to be an Actress, She had This Dream for Her Daughter)

पलक तिवारी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी पलक तिवारी वैसे तो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और वो काफी समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी चर्चा में हैं. आपको बता दें कि पलक तिवारी फिल्म ‘रोज़ी: द सैफरन चैप्टर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और उन्हें अपनी पहली फिल्म के रिलीज़ होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले पलक अपने पहले म्यूज़िक वीडियो ‘बिजली-बिजली’ के लिए भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. इतना ही नहीं पलक तिवारी की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी देखते ही बनती है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli