गणेश आचार्या ने घटाया 85 किलो
बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्या की नई पिक्चर्स देखकर आप शायद उन्हें पहचान न पाएं. गोल-मटोल दिखनेवाले गणेश इन दिनों इतने स्लिम-ट्रिम हो गए हैं कि हर कोई उनके नए लुक को देखकर हैरान है. गणेश आचार्या ने डेढ़ साल में 85 किलो वज़न कम करके अपनी बॉडी को पूरी तरह बदल दिया है.
वैसे तो वे हमेशा से ही अपने देसी ठुमकों और डांस मूव्स से हमारा दिल जीतते आए हैं, लेकिन अब वे अपने लुक से भी हमें प्रभावित कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए गणेश ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मैं पिछले डेढ़ सालों पर इसके लिए मेहनत कर रहा हूं. चूंकि मेरा वज़न 200 किलो तक पहुंच गया था. जब मैंने ठान लिया कि मुझे वज़न कम करना ही होगा. लोगों ने आज तक मुझे मोटा देखा था, इसलिए मैं अपना इमेज बदलना चाहता था.
गणेश अपने नए लुक से बेहद खुश हैं. गणेश के अनुसार, अब वे पहले की तुलना ने ज़्यादा एनर्जी ने साथ डांस कर पाते हैं. गणेश जल्द ही मराठी फिल्म डायरेक्ट करनेवाले हैं. इसके साथ ही वे अपना वेटलॉस वीडियो भी लांस करेंगे.
"… निष्ठा, यह हमारा स्कूल का आख़िरी साल है. ये दिन लौट कर नहीं आएंगे.…
आज की तारीख़ में हर जगह फ़िल्म एनिमल की ही चर्चा हो रही है. फ़िल्म…
अॅनिमल हा चित्रपट सध्या अनेक गोष्टींमुळे चर्चेत आहे. रणबीर कपूरपासून बॉबी देओलच्या अभिनयापर्यंत, तसेच तृप्ती…
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे रेड…
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फेमस कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम…
रुबिना दिलैक तिच्या गरोदरपणाच्या नवव्या महिन्यात आहे. लवकरच रुबिना आणि अभिनव शुक्ला त्यांच्या बाळाचे स्वागत…