बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट भी सुर्ख़ियां बटोर रही हैं. जी हां, चोपड़ा परिवार की मन्नारा चोपड़ा भी इस सीज़न बिग बॉस के घर की मेहमान बनी हैं. मन्नारा बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडस्ट्री में काफ़ी नाम कमा चुकी हैं और अब बिग बॉस में भी उन्हें सेलेब्स व फैन्स का काफ़ी सपोर्ट मिल रहा है.
इसी कड़ी में मन्नारा को सपोर्ट करने वालों में एक और खास नाम जुड़ गया है और वो है कज़िन प्रियंका चोपड़ा का. प्रियंका ने अपनी छोटी बहन को सपोर्ट किया है और इंस्टा स्टोरी पर मन्नारा के बचपन की तस्वीर शेयर की है. साथ ही लिखा है- थ्रोबैक नन्ही मन्नारा, गुड लक लिटिल वन… आगे एक्ट्रेस ने हार्ट व अन्य ईमोजी पोस्ट किए हैं.
तस्वीर में प्रियंका भी मन्नारा के साथ नज़र आ रही हैं. प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का ताज पहना है, शायद ये मिस वर्ल्ड इवेंट की तस्वीर है जिसमें मन्नारा बहन प्रियंका के साथ पोज़ देती दिख रही हैं. फ़ैन्स को ये पोस्ट और प्रियंका का सपोर्ट काफ़ी पसंद आ रहा है.
बता दें कि मन्नारा की मां प्रियंका और परिणीति के पिता की बहन हैं. इस तरह ये तीनों कज़िन हैं.
'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…
परिपूर्ण व्हॅलेंटाइन्स डे गेटवेचे नियोजन करण्यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्स…
जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…
अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…
मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…