Entertainment

हैलोवीन 2019: दबंग बनीं प्रिटी ज़िंटा… (Halloween 2019: Dabangg Preity Zinta…)

इन दिनों प्रिटी ज़िंटा अक्सर ही अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. कभी दिवाली पार्टिज़ कीं,  तो कभी दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हुए. आज उन्होंने हैलोवीन डे के मौ़के पर अपनी कई दिलचस्प तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने तस्वीरों के साथ मज़ेदार बातें भी लिखीं.

उनके अनुसार, हैलोवीन के दिन वे उत्तर प्रदेश के किसी ख़ास शख़्स से मिलीं. फिर उन्होंने एक तस्वीर में पुलिस की वर्दी में दबंग फिल्म के चुलबुल पांडे यानी सलमान ख़ान के स्टाइल में पीठ पर गॉगल को उल्टा लटकाते हुए दिखीं, तो दूसरी तस्वीर में सलमान ख़ान के साथ रोमांटिक अंदाज़ में क़ातिल अदाएं बिखेरतीं, साथ में सलमान भी मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं.

तस्वीरों से अनुमान लगाया जा सकता है कि दबंग 3 में प्रिटी ज़िंटा भी किसी ख़ास क़िरदार में हैं या फिर कोई कैमियो की भूमिका निभा रही हैं.

सलमान ख़ान की दबंग 3 बीस दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. लोगों को इसका ट्रेलर काफ़ी पसंद आया और फिल्म का भी सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. इस फिल्म के ज़रिए महेश मांजरेकर की बेटी सई और दक्षिण भारत के मशहूर कलाकार किच्चा सुदीप भी हिंदी सिनेमा में पहली बार आ रहे हैं. साथ ही सलमान के पिता के रूप में विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना भी हैं. इसके पहले दोनों पार्ट में यानी दबंग और दबंग 2 में विनोद खन्ना ने सलमान के पिता की भूमिका निभाई थी. साथी कलाकार में सोनाक्षी सिन्हा ज्यों की त्यों बरक़रार है.

वैसे प्रिटी के इन फोटोग्राफ्स को दर्शकों का काफ़ी प्यार मिल रहा है. यूज़र्स कई मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोग उन्हें दबंग ज़िंटा, लव लेडी कॉप, चुलबुली पांडे, डैशिंग प्रिटी जैसे संबोधन दे रहे हैं.

प्रिटी ज़िंटा का कौन-सा जलवा दबंग 3 में देखने को मिलेगा, यह तो आनेवाला कल ही बता पाएगा, पर इतना तय है कि दोनों पार्ट की तरह दबंग 3 भी मनोरंजन व धूम-धड़ाका से भरपूर होगा.

वैसे आज हैलोवीन डे पर फिल्म स्टार जॉन अब्राहम ने भी अपनी फिल्म पागलपंती की डरावने गेटअप तस्वीरें शेयर कीं. इसमें उनके साथ अनिल कपूर, पुलकित सम्राट, अरशद वारसी भी हैलोवीन लुक में दिखाई दे रहे हैं.

हैलोवीन डे की शुरुआत स्काटलैंड व आयरलैंड से शुरू हुई थी. इसे पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसमें लोग डरावने ड्रेसेस व मेकअप करके पार्टियां करते हैं. धीरे-धीरे यह यूरोपीय देशों इंग्लैंड, अमेरिका व अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा. इस पर कई हॉरर फिल्में ख़ासकर हैलोवीन भी सीरीज़ के रूप में बनीं, जो सुपर-डुपर हिट रहीं. किसी ने सही कहा है ना कि डरना भी ज़रूरी है क्यों? सभी को हैप्पी हैलोवीन!..

यह भी पढ़ेराष्ट्रीय एकता दिवस: सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती- प्रधानमंत्री मोदीजी व देश ने उन्हें याद किया..

Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli