टेलीविजन पर इन दिनों सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. नच बलिए 9 में कभी सेलिब्रिटीज़…
टेलीविजन पर इन दिनों सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. नच बलिए 9 में कभी सेलिब्रिटीज़ की नोकझोंक दिखाई देता है, तो कभी उनकी बेशुमार केमिस्ट्री. सभी सेलिब्रिटी जोड़ियों ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर भी दी. अब आ गई है इम्तेहान की असली घड़ी. सभी की नज़र इस बात पर टिकी हैं कि आखिर नच बलिए 9 की विनर कौन-सी जोड़ी होगी.
ऐसे पता चला नच बलिए 9 के विनर का नाम
दरअसल, नच बलिए 9 शो का फिनाले मलाड स्टूडियो, मुंबई में हो चुका है. बलिए 9 शो के फिनाले की शूटिंग के दौरान इस शो की जोड़ियों के परिवार के सदस्य उनका हौसला बढ़ाने के लिए आए हुए थे. शूटिंग के दौरान जैसे ही स्टेज पर प्रिंस नरूला-युविका चौधरी का नाम विनर जोड़ी के लिए अनाउंस हुआ, वैसे ही उनके परिवार के सदस्यों ने इसका फेसबुक लाइव कर दिया. उनके परिवार द्वारा पोस्ट किया हुआ वीडियो कई लोगों ने देख लिया और नच बलिए 9 के विनर की खबर वायरल हो गई.
इसके अलावा खबर ये भी है कि रोहित और अनीता दूसरे नंबर पर हैं और विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली तीसरे नंबर पर हैं.
हालांकि चैनल की तरफ से अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी नच बलिए 9 के विनर को लेकर खबरें सुर्खियों में हैं.
मुझे और भी बहुत कुछ ध्यान आ रहा था. औरतों की बाबूजी से एक-दो रुपए…
जाने माने क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को बड़ा…
दीपिका पादुकोण की ख़ूबसूरती ने हर किसी को प्रभावित किया है. उस पर उनका एक…
साल 2017 के मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश का नाम रौशन करने वाली मानुषी…
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अपने दमदार एक्टिंग स्किल…
टेलीविज़न के लोकप्रिय सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) में ‘पार्वती’ की…