बिग बॉस 9 के विनर रह चुके टीवी एक्टर प्रिंस नरूला ने अपना 30वां जन्मदिन बर्थडे अपनी वाइफ युविका चौधरी और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट…
बिग बॉस 9 के विनर रह चुके टीवी एक्टर प्रिंस नरूला ने अपना 30वां जन्मदिन बर्थडे अपनी वाइफ युविका चौधरी और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. ये क्यूट कपल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है और इनके फैन्स इनकी जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं. प्रिंस नरूला के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बर्थडे की तस्वीरों में प्रिंस और युविका की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है.
प्रिंस नरूला ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ऐसे मनाया अपना 30वां जन्मदिन
प्रिंस नरूला के जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनके घर पर देर रात तक पार्टी की गई, जहां प्रिंस अपनी वाइफ युविका चौधरी और दोस्तों के संग केक काटते हुए नजर आए. पार्टी के दौरान इस क्यूट कपल ने रोमांटिक डांस भी किया. प्रिंस नरूला के जन्मदिन की पार्टी में टीवी एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी भी आये हुए थे. प्रिंस नरूला ब्लैक टी-शर्ट और जॉगर्स में नज़र आ रहे हैं, वहीँ युविका चौधरी ने क्यूट ड्रेस पहनी हुई है. दोनों के आउटफिट्स भी एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते नज़र आ रहे हैं. आप भी देखिए प्रिंस नरूला के जन्मदिन की ये तस्वीरें:
बॉलीवुड हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन अपने चार्म से लाखों हसीनाओं को कायल करते हैं. उनकी मेहनत…
सहमी हुई तेरी ज़िंदगी को मैं सिमटी हुई चादरों से ओढ़ देना चाहता हूं, लम्हे के इस सहरा को कुछ वक्त के लिए कहीं और मोड़ देना चाहता हूं… तुझे लगता है कि तू उड़ने लायक भी नहीं, पर तेरी ऊंची उड़ान के लिए मैं अपने पंखों की ताकत को जोड़ देना चाहता हूं… महान है वो मां जिसने तुम जैसी लाड़ली को जन्म दिया, कुछ बखान तेरा करने से पहले अपने दोनों हाथ उसकी वंदना में जोड़ देना चाहता हूं… शख्सियत तेरी ऐसी जैसे कान्हा को मीरा ने अंखियन में बसा लिया, तुम वो अमृत का प्याला हो जिसे शिव ने अपने कंठ लगा लिया……
बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाड़ली जान्हवी कपूर ने बहुत कम…
दादी समझती थी कि पंडितजी के वास्तु से प्रसिद्धि अब बहुत शांत हो गई, पर…
'पंचायत सीजन 2' (Panchayat 2) को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'पंचायत' का…
कनैडियन मॉडल व अभिनेत्री नोरा फतेही आज करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं. इसमें…