- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
बिग बॉस फेम सना खान ने शादी...
Home » बिग बॉस फेम सना खान ने शादी...
बिग बॉस फेम सना खान ने शादी के बाद बदला अपना नाम, शेयर की अपने वलीमा लुक की तस्वीरें (Sana Khan Changed Her Name And Shared Pictures Of Her Walima Look)

हर लड़की उस इंसान से शादी करना चाहती है, जिसे वो प्यार करती है, जिस पर वो विश्वास करती है और जिसके साथ वो अपनी पूरी ज़िंदगी बिताना चाहती है. बिग बॉस फेम सना खान को भी अपना मिस्टर परफेक्ट मिल गया है इसलिए उन्होंने सूरत के रहने वाले मौलाना मुफ्ती अनस से शादी कर ली है. सना खान ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और मजहब की राह पर चलने का अचानक फैसला लेकर सबको चौंका दिया था और अब अचानक शादी करके उन्होंने लोगों को हैरान कर दिया है. शादी के बाद सना खान ने अपने पति के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया है.
शादी के बाद सना ने बदल दिया है अपना नाम
बता दें कि निकाह के बाद सना ने अपना नाम सना खान से बदलकर सईद सना खान (Sayied Sana Khan) कर लिया है. सना की शादी के बाद उनके ब्राइडल लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में सना खान काफी खुबसूरत लग रही हैं. फोटो में सना लाल लहंगा और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में दिखाई दे रही हैं. सना ने 20 नवंबर को शादी की थी और उसके बाद से उनकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दोनों केक काटते भी नज़र आ रहे हैं.
सना खान ने शेयर की अपने वलीमा लुक की तस्वीरें
शादी की तस्वीरों के बाद अब सना खान ने अपने वलीमा लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में सना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए सना खान के वलीमा लुक की तस्वीरें:
बता दें कि इसके पहले सना खान कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ अपने ब्रेकअप की ख़बरों को लेकर भी सुर्ख़ियों में थीं. सना ने मेल्विन लुइस पर वॉयलेंस और चीटिंग करने का आरोप भी लगाया था. सना खान की शादी को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.