आज बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का जन्मदिन (Birthday) है. 18 जुलाई 1982 में जन्मीं प्रियंका चोपड़ा ने 2000…
आज बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का जन्मदिन (Birthday) है. 18 जुलाई 1982 में जन्मीं प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म द हीरोः लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई थी. मूवी में उनके काम को बहुत सराहा गया और उसके बाद उन्होंने बहुत-सी फिल्में कीं. देसी गर्ल प्रियंका को बहुत से अवॉर्ड्स भी मिले, जिनमें 2016 में मिला पद्मश्री अवॉर्ड प्रमुख है. प्रियंका ने हमेशा अपने शर्तों पर काम किया है. 2005 में प्रियंका ने विदेशी सिनेमा की ओर रूख किया और अमेरिकन टीवी शो क्वॉन्टिको में एफबीआई एजेंट का रोल किया. 2017 में प्रियंका ने बेवॉच के साथ हॉलीवुड में डेब्यू किया.
प्रियंका ने अन्य हॉलीवुड मूवीज़, जैसे- ए किड लाइक जैक और इज़ंट इट रोमांटिक में भी किया है. प्रियंका ने इंटरनैशनल सेंसेशन पिटबुल के साथ एक गाना भी गाया है. वे अपनी मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के बेहद करीब हैं. उनके पिता की मृत्यु 2013 में हुई थी. पिछले साल दिसंबर में प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था. उन्होंने इस साल मेट गाला और कान्स में भी हिस्सा लिया, जिनमें उनका लुक सोशल मीडिया पर छाया रहा. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
कुल संपत्ति
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति 200 करोड़ की है, जिसमें उनका बॉलीवुड फिल्मों से होनेवाली आय, हॉलीवुड प्रोजेक्ट, ब्रैंड इंडॉर्समेंट, इंवेस्टमेंट और दूसरी चीज़ें शामिल हैं.
मेहनताना
प्रियंका प्रति फिल्म 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. वे सबसे ज़्यादा मेहनताना पानेवाली भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकन टीवी सीरीज़ के लिए उन्हें प्रति एपिसोड 3 करोड़ मिलते थे. उन्हें स्टेज पर प्रति मिनट परफॉर्म करने के लिए 4-5 करोड़ मिलते हैं.
ब्रैंड एंडॉर्समेंट
प्रियंका ने बहुत से इंडियन और ग्लोबल ब्रैंड्स को प्रोमोट किया है. उन्हें प्रत्येक एंडॉर्समेंट के लिए 5 करोड़ मिलते हैं.
अन्य महंगी चीज़ें
प्रियंका के पास 21.25 करोड़ की ईयरिग्स, 5 करोड़ की कार, 13 लाख का कोट, 5 लाख का बैग और भी बहुत सी महंगी चीज़ें हैं.
जब भी ज़िक्र टीवी की संस्कारी बहू का होता है, तब दिव्यांका त्रिपाठी का नाम…
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का नाम आज बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार है. इसमें…
टाइगर श्रॉफ उन कलाकारों में से हैं, जो अपने काम को लेकर न केवल संजीदा…
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर छवि मित्तल ने अपने इंटरव्यू में…
कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है. लोग उनको काफ़ी प्यार…
कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर जल्दी ही पापा बननेवाले हैं. उनके घर जल्द ही…