Close

टीवी स्टार्स जिन्होंने अपने पार्टनर के नाम का टैटू बनवाया (TV celebrities who have got their partner’s name inked on their body)

तनाज और बख्तियार ईरानी https://www.instagram.com/p/Bz-A5z-HjYh/ Tanaaz Irani   टीवी कपल तनाज और बख्तियार ईरानी इन दिनों फुकेत में छुट्टियां मना रहे हैं. वहां उन्होंने एक-दूसरे का नाम का टैटू बनवाने का निर्णय किया. जहां बख्तियार ने अपनी पीठ पर तनाज के पूरे चेहरे का टैटू बनवाया, वहीं तनाज ने अपनी एक बांह पर बख्तियार का नाम इंक करवाया. दोनों टैटू बनवाकर बेहद ख़ुश थे और उन्होंने इसकी पिक्चर व वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की. तनाज और बख्तियार की शादी 2007 में हुई थी. तनाज इन दिनों टीवी शो कहां हम कहां तुम में नजर आती हैं, जहां वे डॉ. निशी  सिप्पी का रोल निभा रही हैं. वहीं बख्तियार ने भी मिले जब हम तुम, नच बलिएबिग बॉस जैसे शोज़ में काम किया है. अनीता हसनंदानी और रोहित शेट्टी Anita Hashanandani and Rohit Shetty नागिन 3 की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित शेट्टी के बीच का प्यार जगजाहिर है. अनीता ने  अपने पति के नाम का पहला अक्षर R अपनी बाई कलाई पर गुदवाया है. R के ऊपर छोटा-सा दिल बना हुआ है. आपको बता दें कि दोनों ने अक्टूबर 14, 2013 को साउथ इंडियन तरीक़े से शादी की थी. प्रिंस नरुला  Prince Narula एमटीवी स्पलिटविला फेम प्रिंस नरुला और उनकी पत्नी युविका चौधरी एक-दूसरे को बेइंतहा प्यार करते हैं. प्रिंस ने युविका का नाम हिंदी में गर्दन के पीछे टैटू करवाया है. दोनों की हाल ही में शादी हुई है और खबर है कि यह जोड़ी नच बलिए 9 का हिस्सा भी बननेवाली हैं. दोनों का इंस्टाग्राम अकाउंट रोमांटिक पिक्स से भरा हुआ है. सुयश राय और किश्वर मर्चेंट Suyash Rai and Kishwar Merchant टीवी एक्टर सुयश राय अपनी बीवी किश्वर मर्चेंट की प्यार में सिर से लेकर पांव तक डूबे हुए हैं. उन्होंने अपनी रिंग फिंगर पर सुकिश टैटू करवाया है और किश्वर ने भी अपने रिंग फिंगर पर सुकिश टैटू करवाया है. इन दोनों की शादी 16 दिसंबर 2016 को हुई थी. शादी से पहले दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और उसके बाद अपने रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का फैसला किया. विन्नी अरोड़ा धूपर  Vinny Arora पिता के चरणों में स्वर्ग की एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा धूपर ने नवंबर 16, 2016 को लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड व टीवी एक्टर धीरज धूपर ने शादी रचाई थी. विन्नी ने अपनी धीरज का नाम अपने रिंग फिंगर में इंक करवाया है.   रोहित शेट्टी और शीना बजाज Rohit Shetty and Sheena Bajaj सीरियल पुरू के एक्टर रोहित पुरोहित, जो इस सीरियल में सिकंदर की भूमिका निभाते थे, काफी समय तक टीवी एक्ट्रेस शीना बजाज को डेट किया था. यह कपल शो के सेट पर एक-दूसरे से मिले और उन्हें प्यार हो गया. रोहित ने अपनी कलाई पर शीना के नाम का टैटू बनवाया था. जबकि शीना बजाज जो मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में मेहर खान की भूमिका निभाती थीं, उन्होंने ने भी अपनी कलाई पर रोहित के नाम का पहला अक्षर R लिखवाया था. आकाशदीप Akashdeep क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे मशहूर सीरियल में काम कर चुके एक्टर आकाशदीप सहगल बिग बॉस फेम पूजा बेदी के साथ रिलेशनशिप में थे. उन्होंने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया. जब उनके बीच प्यार था, तब आकाशदीप ने अपनी बांहों पर पूजा के नाम का टैटू बनवाया था.   सौम्या सेठ Soumya Seth नव्या फेम सौम्या सेठ ने 2016 में सीक्रेटली अपने बॉयफ्रेंड अरुण कपूर से सगाई कर ली है. उन दोनों ने जनवरी 2017 में शादी कर ली थी. सौम्या ने अरुण का नाम हिंदी में अपने कलाई पर गुदवाया था. गुरुमीत चौधरी Gurmeet Chaudhary टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक गुरुमीत चौधरी ने अपनी बीबी देबिना चौधरी के नाम का टैटू अपनी कलाई पर बनवाया है. दोनों के बीच बेइंतहा प्यार है और वे अक्सर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. ये भी पढ़ेंः Awesome: सलमान ख़ान की स्पेशल फैन ने पैरों से बनाई उनकी पेंटिंग, देखें वीडियो (Salman Khan’s Fan Girl Paints Him On Canvas With Her Foot, Actor Pens An Overwhelming Note Thanking Her)    

Share this article