करीना कपूर अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. वे अपनी कोई भी बात खुलकर कहती हैं बिना लाग लपेट के. अपनी ज़िंदगी को बिंदास अंदाज़ में जीती हैं. आज उन्होंने अपने नंदोई यानी उनकी ननद सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू को जन्मदिन की बधाई बड़े ही बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तरीक़े से दी. उन्होंने कुणाल और अपनी फैमिली के साथ छुट्टियों की एक ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर की. इसमें कुणाल खेमू, सोहा, सैफ, तैमूर और कुणाल की बेटी इनया के साथ करीना स्विमिंग पूल में पानी का आनंद ले रही हैं. करीना रेड बिकिनी में काफ़ी बोल्ड और ब्यूटीफुल लग रही हैं. परिवार के सभी लोग ख़ूब मस्ती कर रहे हैं. इस मज़ेदार फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कुणाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की तस्वीर हम रिक्रिएट करेंगे. कुणाल ने भी हंसते हुए सहमति जताई.
इसी तरह से करीना ने अपने बेस्ट फ्रेंड करण जौहर को भी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ स्टाइलिश तरीक़े से आई लव यू… कहते हुए जन्मदिन की मुबारकबाद दी. करीना जो भी करती हैं लोगों को ख़ूब पसंद आता है और उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. जैसे कि इन दोनों तस्वीरों को भी लोगों द्वारा ख़ूब पसंद किया जा रहा है और काफ़ी जमकर कमेंट्स भी उनके फैन्स दे रहे हैं. वैसे भी इनके बच्चे तैमूर-इनाया तो है ही स्टार किड्स. इन्हें सभी ख़ूब पसंद भी करते हैं. कभी-कभी तो वे अपने पैरेंट्स को भी मात दे देते हैं.
आइए, कुणाल खेमू और करण जौहर की ख़ूबसूरत तस्वीरें को देखते हैं उनके जन्मदिन पर…
Photo Courtesy: Instagram
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…