करीना कपूर अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. वे अपनी कोई भी बात खुलकर कहती हैं बिना लाग लपेट के. अपनी ज़िंदगी को…
करीना कपूर अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. वे अपनी कोई भी बात खुलकर कहती हैं बिना लाग लपेट के. अपनी ज़िंदगी को बिंदास अंदाज़ में जीती हैं. आज उन्होंने अपने नंदोई यानी उनकी ननद सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू को जन्मदिन की बधाई बड़े ही बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तरीक़े से दी. उन्होंने कुणाल और अपनी फैमिली के साथ छुट्टियों की एक ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर की. इसमें कुणाल खेमू, सोहा, सैफ, तैमूर और कुणाल की बेटी इनया के साथ करीना स्विमिंग पूल में पानी का आनंद ले रही हैं. करीना रेड बिकिनी में काफ़ी बोल्ड और ब्यूटीफुल लग रही हैं. परिवार के सभी लोग ख़ूब मस्ती कर रहे हैं. इस मज़ेदार फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कुणाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की तस्वीर हम रिक्रिएट करेंगे. कुणाल ने भी हंसते हुए सहमति जताई.
इसी तरह से करीना ने अपने बेस्ट फ्रेंड करण जौहर को भी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ स्टाइलिश तरीक़े से आई लव यू… कहते हुए जन्मदिन की मुबारकबाद दी. करीना जो भी करती हैं लोगों को ख़ूब पसंद आता है और उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. जैसे कि इन दोनों तस्वीरों को भी लोगों द्वारा ख़ूब पसंद किया जा रहा है और काफ़ी जमकर कमेंट्स भी उनके फैन्स दे रहे हैं. वैसे भी इनके बच्चे तैमूर-इनाया तो है ही स्टार किड्स. इन्हें सभी ख़ूब पसंद भी करते हैं. कभी-कभी तो वे अपने पैरेंट्स को भी मात दे देते हैं.
आइए, कुणाल खेमू और करण जौहर की ख़ूबसूरत तस्वीरें को देखते हैं उनके जन्मदिन पर…
Photo Courtesy: Instagram
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…
ड्रामा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakh Sawant) जो हमेशा अपनी बातों हरकतों से…