Categories: Top Stories

Happy Father’s Day 2022: ऐसे हैप्पी होंगे पापा, ऐसे फील कराएं उन्हें हैप्पी (Happy Father’s Day 2022: How to Make your father smile make him feel special on this Father’s Day)

फादर्स डे (Father’s day) पर पापा को आप सचमुच हैप्पी देखना चाहते हैं तो उन्हें दीजिए कुछ ऐसे उपहार, जो उन्हें आंतरिक और सच्ची खुशी दें. पापा के लिए मैटेरियलिस्टिक गिफ्ट (Father’s day) उतने मायने नहीं रखते, जितने उनके प्रति आपके इमोशंस रखते हैं. इसलिए आप इस फादर्स डे पर उन्हें कुछ ऐसे उपहार दें, जो उन्हें सचमुच पसंद आएंगे और उन्हें हैप्पी बनाएंगे.

उनको समय दें
माना कि आप स्टूडेंट हैं तो अपनी पढ़ाई, ऑनलाइन ट्यूशन, फ्रेंड्स के साथ चैटिंग या स्टडी मटेरियल के डिस्कशन में और जॉब में हैं तो अपने ऑफिस वर्क, प्रोजेक्ट और कुलिग्स के साथ मीटिंग में व्यस्त रहते हैं, लेकिन इन सबके बीच आपको ध्यान रखना चाहिए कि कभी आपके पापा ने भी अपनी तमाम व्यवस्तताओं के बावजूद आपकी खुशियों और ज़रूरतों का ध्यान रखा, आपको हंसाया और खिलाया. इसलिए पापा को अपनी तरक्की, स्कूल फ्रेंड्स या ऑफिस कुलिग्स की कुछ मजेदार बातें बताएं. उनके साथ कभी चेस, लूडो या कैरम खेलें. उन्हें नई तकनीक जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, जूम मीटिंग अटेंड करना, वीडियो कॉलिंग, व्हाट्सएप कॉलिंग आदि सिखाएं. उनके साथ फिल्म, मौसम या राजनीति की बातें डिस्कस करें, उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं, तो उन्हें आपके साथ समय बिता कर बड़ी खुशी मिलेगी.

उनकी सलाह को महत्व दें


दुनिया के ज्यादातर पिता चाहते हैं कि उनकी संतान कोई नया काम करे, कुछ अलग या बड़ा करे तो उनसे मशविरा ज़रूर ले. इससे उनका मान बढ़ता है और संतुष्टि मिलती है. जब आप किसी मुश्किल स्थिति में फंस जाएं, व्यापार या दोस्तों के किसी झमेले में पड़ जाएं तो अपने पिता को पूरी बात बता कर उनसे राय ज़रूर लें. इससे आपके और उनके बीच नजदीकी तो बढ़ेगी ही, साथ ही आपको उनके अनुभव का लाभ भी मिलेगा. ज़िंदगी के प्रति अपने अनुभव के बूते पर वे यथासंभव आपकी मुश्किलें आसान कर देंगे.

उन्हें खास महसूस कराएं
आप मन ही मन अपने पिता का चाहे जितना सम्मान करते हों, लेकिन इस सम्मान को समय-समय पर जताना भी ज़रूरी है. दुनिया के किसी भी दूसरे इंसान की तरह आपके पिता भी चाहते हैं कि आप उन्हें तवज्जो दें और उनकी प्रशंसा करें. इसके लिए आप उनके लिए विशेष अवसरों पर उनकी ज़रूरत की चीज़ें गिफ्ट कर सकते हैं, उनके लिए सरप्राइज़ पार्टी का आयोजन कर सकते हैं जिसमें उनके दोस्तों को भी निमंत्रण दे सकते हैं, उनके लिए वेकेशन प्लान कर सकते हैं, उनके पसंदीदा सितारे की फिल्म के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. उन्हें खास महसूस कराने का एक तरीका यह भी है कि आप घर से निकलते वक्त उनसे बोल कर जाएं और वापस आएं तो एक बार अभिवादन अवश्य करें.

उनके सिद्धांतों का सम्मान करें
इस दुनिया में हर किसी के कुछ खास उसूल होते हैं. अपना जीवन दर्शन होता है और ज़िंदगी जीने का तरीका होता है. बेशक आपको अपनी ज़िंदगी में कुछ चीजें अपनी सुविधा, ज़रूरतों और मकसद के मुताबिक तय करनी होंगी. यह भी हो सकता है कि आप पिता की सोच से अलग सोच रखते हों, लेकिन आपको हमेशा उनके सिद्धांतों का सम्मान करना चाहिए. भूल से भी कभी उनका मखौल उड़ाने की कोशिश या उन्हें यह कहकर नीचा दिखाने की कोशिश ना करें कि आप के सिद्धांतों ने हमें दिया ही क्या है या आपने आज तक हासिल ही क्या किया है. इससे उनके मन को चोट लगेगी.

पिता के काम में हाथ बंटाएं
किसी भी पिता के लिए इससे बड़ा भला क्या उपहार होगा कि उसकी बेटी या बेटा उनके काम में हाथ बंटा सके और उनकी ज़िम्मेदारियों या वर्क लोड को हल्का कर सके. पिता अगर उम्रदार हैं तो उनकी सुविधा के लिए आपको उनके लिए फल छीलकर देने, बाज़ार से उनका पसंदीदा या ज़रूरत का सामान लाकर देने का काम भी आगे बढ़कर करना
चाहिए. किसी दिन उनके पास घरेलू ज़िम्मेदारियों के
साथ-साथ पेशेवर ज़िम्मेदारियों का ज्यादा बोझ हो तो उसमें उनकी मदद करनी चाहिए. यकीन मानिए आपकी एक कोशिश उन्हें बहुत सुकून देगी और उन्हें आनंद की अनुभूति होगी.

लाड़ प्यार जताएं


आप अपने पापा को आप प्यार करती हैं, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन प्यार का इज़हार करना भी ज़रूरी है. समय-समय पर उनसे लाड़ जताएं. उनकी प्रशंसा करें और मिठास भरी बोली में उनसे बातचीत करें. इससे पापा का दिल बल्ले बल्ले हो जाएगा. किसी से बातचीत के दौरान अक्सर पापा का उल्लेख करना भी उन्हें सुकून देगा और उन्हें लगेगा कि आप वाकई उन्हें बहुत चाहती हैं.

उनसे गुस्से में बात ना करें
कई बार आप अपने पापा की कुछ बातों से सहमत नहीं होते या किन्हीं बातों में आपके उनसे मतभेद हो जाते हैं, तो ऐसे में पापा को तेज़ आवाज़ में जवाब ना दें. कभी-कभी आपको किसी बात की परमिशन चाहिए होती है, लेकिन पापा मना कर देते हैं. ऐसे में नाराज़ होकर आप अपना आपा न खोएं. उनकी ना में आपकी कोई भलाई छिपी होती है, क्योंकि उनका अनुभव आपसे ज़्यादा होता है. इसी प्रकार पापा कभी डांट दें या गुस्सा करें तो उस वक्त पलटकर जवाब ना दें. पापा का मिजाज़ ठंडा होगा तो वह खुश होकर आपके इस कूल व्यवहार की प्रशंसा करेंगे.

एक सफल इंसान बनें


किसी भी पापा के लिए सबसे बड़ा उपहार यही है कि उसकी संतान एक योग्य, सफल और ज़िम्मेदार नागरिक बने. अगर आप मन लगाकर पढ़ाई करें, अच्छे मार्क्स लाएं, कंपटीशन में हिस्सा लेकर विजयी हों, अच्छी नौकरी या बिजनेस कर लें, तो अपनी मेहनत की कमाई से उन्होंने आपकी पढ़ाई-लिखाई पर जो खर्च किया है, वह सब वसूल हो जाएगा. आपकी सफलता से आपके पापा की खुशियां सातवें आसमान पर होंगी.

अपने फैसलों में उन्हें शामिल करें
भले ही बहुत सी चीजों में आप खुद निर्णय लेने में सक्षम होते हैं, लेकिन आप अपनी किसी उलझन या दुविधा में अपने पापा को हमराज बनाएंगे और उनसे सलाह मांगेंगे तो उन्हें इस बात से आंतरिक खुशी मिलेगी. उन्हें लगेगा कि आप उन पर इतना भरोसा करते हैं. पढ़ाई-लिखाई, करियर की चॉइस में दुविधा, दोस्तों से खटपट या किसी भी मुश्किल सिचुएशन में उन्हें पूरी बात बताएं और पूछें कि उनका क्या ओपिनियन है. यह एक प्रकार से पापा का मान बढ़ाने वाली बात भी है. किसी नई खरीद (गैजेट या कुछ और) के निर्णय में भी उनको अवश्य शामिल करें.

  • शिखर चंद जैन

Pratibha Tiwari

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli