‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में शोहरत हासिल करने वाली टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव रवाना हुई हैं. शहर की भीड़भाड़ से दूर अपने बॉयफ्रेंड के साथ समंदर किनारे क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए हिना खान मालदीव पहुंची हैं, जहां से वो अपनी खूबसूरत तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम फैमिली के साथ लगातार शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस की मालदीव वेकेशन से खूबसूरत फोटोज़ सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हिना खान टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इस बीच हिना एक बार फिर से अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंची हैं. जहां से वो लगातार फोटोज़ और वीडियो शेयर कर रही हैं. मालदीव में चिल करती हिना की तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स के ज़रिए उनकी तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन सितारों ने जब शो को कहा अलविदा, जानें क्या रही वजह (When These Stars of ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ said Goodbye to The show, Know What Was The Reason)
बता दें कि हाल ही में हिना खान के इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. अपने फॉलोअर्स से जुड़े रहने के लिए एक्ट्रेस लगातार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. अपने मालदीव वेकेशन से फोटोज़ और वीडियोज शेयर करके एक्ट्रेस ने मज़ेदार कैप्शन भी दिया है. समंदर किनारे ड्रिंक एन्जॉय करते हुए हिना ने अपनी फोटोज़ शेयर करके कैप्शन लिखा है- सूर्य, रेत, समुद्र तट और मैं…
इसके अलावा हिना ने लाल रंग और हरे रंग के आउटफिट में अपनी मनमोहक तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में हिना खान का स्टनिंग अंदाज़ देखते ही बन रहा है. मालदीव में छुट्टियों को एन्जॉय करती हिना की ये तस्वीरें उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं और वो खुद को एक्ट्रेस की तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं.
हिना के अलावा उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी मालदीव पहुंचे हैं. हालांकि दोनों ने एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें नहीं शेयर की हैं. जहां हिना ने अपनी सोलो फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर की है तो वहीं रॉकी जायसवाल ने भी मालदीव वेकेशन से अपनी कई फोटोज़ शेयर की हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं रॉकी जायसवाल के मालदीव वेकेशन की तस्वीरों पर… यह भी पढ़ें: टेलीविज़न के फेमस ऑनस्क्रीन कपल, जिन्होंने सेट पर अपने झगड़ों और मतभेदों के चलते बटोरी सुर्खियां (Famous Onscreen Couple of Television, Who Made Headlines for Their Fights And Differences on The Set)
बहरहाल, हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस को शहीर शेख के साथ म्यूज़िक वीडियो ‘बारिश बन जाना’ में देखा गया था. अब जल्द ही दोनों एक और म्यूज़िक वीडियो ‘मोहब्बत है’ में नज़र आएंगे. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और वीरल ओरिजिनल द्वारा निर्मित गाने को स्टेबिन बेन और पूजा सिंह गुजराल अपनी आवाज़ देंगे. इससे पहले हिना को म्यूज़िक वीडियो ‘पत्थर वरगी’ और ‘बेदर्द’ में देखा जा चुका है.
Embark on this mother-of-all anti-ageing, fitness programmes and watch the fat melt away magically. This…
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…