Interior

होम डेकोरेशन आइडियाज़ फॉर फेस्टिवल सीज़न (Home Decoration Ideas For Festival Season)


फेस्टिव के ख़ास मौ़के पर अपने ड्रीम होम को सजाइए ख़ास अंदाज़ में. फेस्टिव सीज़न में आपका आशियाना स्पेशल नज़र आए, इसलिए हम आपको बता रहे हैं ट्रेंडी होम डेकोर आइडियाज़ ( Home Decoration Ideas ).

  • बेडशीट, कुशन/पिलो कवर, कर्टन आदि के लिए कॉटन की बजाय पॉलिस्टर, सिल्क, वैल्वेट, टिश्यू, ऑर्गेंज़ा जैसे फैब्रिक का प्रयोग करें.
  • रूम को आर्टिस्टिक लुक देने के लिए उसकी एक दीवार पर ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरीवाला वॉल हैंगिंग और साथ में कुछ पारंपरिक एक्सेसरीज़ सजा दें.
  • बेडशीट के लिए रेग्युलर प्रिंट्स की बजाय फ्लोरल, ब्लॉक, ज्योमैट्रिक प्रिंट्स का इस्तेमाल करें. पैच वर्क भी काफ़ी पॉप्युलर है, आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं.
  • रॉयल लुक के लिए ज़रदोजी, बीड्स वर्कवाली बेडशीट, कुशन कवर, कर्टन आदि भी ख़रीद सकती हैं.
  • बड़ी-सी बोरिंग दीवार में जान भरने के लिए उस पर बड़ा-सा आईना, पेंटिंग या बहुत सारी फैमिली फोटोग्राफ्स लगाएं. ऐसा करने से हर किसी का ध्यान उस दीवार पर ज़रूर जाएगा.
  • यदि बेड पर लेटने पर आपको स़फेद सीलिंग बहुत बोरिंग नज़र आती है, तो उसे बॉर्डर, लाइट्स, सॉफ्ट कलर्स से सजाएं. वैसे भी सीलिंग रूम की पांचवीं दीवार होती है, इसलिए उसे नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.
  • कमरे में भीनी-भीनी ख़ुशबू बिखेरने के लिए गुलाब, लिली, ट्यूलिप जैसे ख़ुशबूदार फूलों का इस्तेमाल करें.
  • यदि आप वर्किंग वुमन हैं और दिवाली में घर को सजाने के लिए आपके पास बहुत टाइम नहीं है, तो आप स़िर्फ घर की बेडशीट, कुशन कवर, क्विल्ट, रग्स, दरी, टेबल क्लॉथ, टेबल मैट्स, कर्टन आदि बदल दें.
  • फेस्टिव फील के लिए गोल्डन व सिल्वर कलर का ज़्यादा प्रयोग करें.
  • यदि आप घर को किसी एक कलर, जैसे- ब्लू, पिंक, ऑरेंज से सजाना चाहती हैं, तो सारी चीज़ें एक ही शेड की लेने की बजाय उससे मिलते-जुलते शेड्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें.

और भी पढ़ें: लाइटिंग इफेक्ट

लाइटिंग अरेंजमेंट 

  • फेस्टिव सीज़न में डेकोरेटिव लाइटिंग का इस्तेमाल करें. इसके लिए वॉल लाइट्स या टेबल लैंप का प्रयोग किया जा सकता है.
  • फर्नीचर, आर्ट पीस या डेकोरेटिव एक्सेसरीज़ को हाईलाइट करने के लिए हेलोजेन लाइट का इस्तेमाल करें.
  • मूड लाइटिंग के लिए एलईडी का प्रयोग करें, क्योंकि ये कम पावरवाले होते हैं.
  • घर में डिनर प्लान कर रही हैं, तो सारी मेन लाइट्स बंद करके सॉफ्ट क्रिएटिव लाइट्स या फिर लैंप, कैंडल, दीया आदि से घर सजाएं.
  • आप चाहें तो फ्लोटिंग कैंडल्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इन फ्लोटिंग कैंडल्स को क्रिस्टल बाउल में सजाकर सेंटर टेबल पर रख दें.
  • यदि आप गार्डन में डिनर प्लान करना चाहते हैं, तो रॉट आयरन की हैंगिंग लालटेन के अंदर अलग-अलग कलर के कैंडल्स जलाकर गार्डन में सजा दें. कैंडल्स की कलरफुल लाइट्स डिनर को शानदार बना देंगी.

[amazon_link asins=’B012ZXFWUC,B0765562VT,B075P9S4P7′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6860eaef-b000-11e7-b46a-bf36699f9132′]

बजट फ्रेंडली होम डेकोर

  • कर्टन नहीं बदलना चाहते, तो बेसिक कर्टन में ब्राइट कलर के टसल्स लगाकर भी उन्हें न्यू लुक दिया जा सकता है.
  • सेंटर या डायनिंग टेबल पर दो-तीन वोटिव रखकर उनमें रेग्युलर कैंडल जलाएं. दिन के समय वोटिव्स शोपीस का काम भी करते हैं.
  • फर्नीचर बदलने या घर को पेंट करने की बजाय आप बेडशीट, कुशन कवर, पर्दे, रग्स, मैट्स आदि बदलकर भी घर को न्यू लुक दे सकते हैं.
  • पॉलिस्टर सिल्क (सिल्क के साथ पॉलिस्टर मिक्स) फैब्रिक टिकाऊ और मेन्टेनेंस फ्री होता है, इसलिए कुशन, पिलो, बेड कवर, कर्टन आदि के लिए इस फैब्रिक का चुनाव करें.

और भी पढ़ें: फेस्टिवल होम डेकोर आइडियाज़

– वंशज विनय

 

 

Poonam Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli