Health & Fitness

17 संकेत, जो शरीर में पानी की कमी की ओर इशारा करते हैं( How Do You Know If You’re Drinking Enough Water?)

इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि कभी-कभी एक ग्लास सादा पानी एक कप कॉफी या चाय से ज़्यादा संतुष्टी प्रदान करता है. पानी हमारे शरीर के लिए कितना ज़रूरी है, यह जानने के बावजूद बहुत-से लोग पर्याप्त मात्रा में पानी ग्रहण नहीं करते हैं. आवश्यक मात्रा में पानी न पीने से हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और बहुत प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. हम आपको कुछ ऐसे संकेत बता रहे हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपके शरीर को ज़रूरी मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है, ताकि आप समय रहते हुए अपनी इस आदत को सुधार सकें.

 

थकान
थकान व चिड़चिड़ापन शरीर में पानी की कमी की ओर संकते करते हैं. आपको बता दें कि रक्त व शरीर में मौजूद अन्य फ्लूइड्स में प्रमुख रूप से पानी होता है. ऐसे में जब शरीर में पानी की कमी होती है तो रक्त गाढ़ा हो जाता है, जिसके कारण ह्रदय को ऑक्सिजन व अन्य पोषक तत्वों को शरीर में
सर्कुलेट करने के लिए ज़्यादा ऊर्जा ख़र्च करनी पड़ती है और शरीर थका हुआ महसूस करता है. इसलिए यदि आप बिना किसी कारण दिनभर थका हुआ महसूस करते हैं तो ज़्यादा पानी पीना शुरू कर दीजिए.

सिरदर्द, चक्कर या वर्टिगो


यदि आप बिना किसी कारण अक्सर सिरदर्द की शिकायत रहती है तो इसका कारण डीहाइड्रेशन हो सकता है, क्योंकि अधिक समय तक शरीर में पानी की कमी होने मस्तिष्क में रक्त संचार व ऑक्सिजन की कमी हो जाती है. गंभीर केसेज़ में इसके कारण वर्टिगो या नॉज़िया की समस्या भी हो सकती है. इसलिए अगली बार जब कभी आपको सिरदर्द हो तो ख़ूब सारा पानी पीएं और 10 मिनट तक इंतजार करें और फिर कुछ खाएं. आपका सिरदर्द गायब हो जाएगा.

कब्ज़


कब्ज़ दूर करने का सबसे अच्छा तरीक़ा है कि अपने डायट पर फाइबर की मात्रा बढ़ाना है, लेकिन अगर इससे भी आराम न मिले तो ख़ूब पानी पीएं. यू.एस डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज़ के अनुसार, पानी फाइबर को और असरकारी बनाता है, जिससे पाचन क्रिया बेहतर होती है. फाइबर को पानी की आवश्यकता होती है. ऐसे में अगर हम पानी की मात्रा बढ़ाए बिना खाने में फाइबर की मात्रा बढ़ाते हैं तो कब्ज़ और पेटदर्द की समस्या होती है. स़िर्फ इतना ही नहीं, खाने को सही तरी़के से पचाने के लिए हमारी आंत को पानी की आवश्यकता होती है. इसलिए यदि आपको कब्ज़ से बचना है तो फाइबर के साथ-साथ पानी भी ख़ूब पीएं.

ये भी पढ़ेंः गारंटी!!! मात्र एक मिनट में अच्छी नींद की 

असंतुलित कोलेस्ट्रॉल
पानी की कमी होने पर शरीर में कोलेस्ट्रॉल का प्रोडक्शन बढ़ जाता है. ऐसा सेल्युलर वॉल्स में मौजूद फ्लूइड को प्रिज़र्व करने के लिए होता है. इस प्रक्रिया के कारण शरीर में कोलेस्ट्रॉल का संतुलन बिगड़ जाता है.

यद्दाश्त और एकाग्रता की कमी
डीहाइड्रेशन के कारण शरीर में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है, नतीजतन मस्तिष्क को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन व अन्य पोषक तत्व नहीं मिल पाते, जिसका दुष्प्रभाव मस्तिष्क की कार्यक्षमता पर पड़ता है और हमारी यद्दाश्त व एकाग्रता कम हो जाती है.

जोड़ों में दर्द
आपको बता दें कि हमारा कार्टिलेज और स्पाइनल डिस्क 80 प्रतिशत पानी से बना होता है. हड्डियों को एक-दूसरे से रगड़ खाने से बचाने के लिए शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी होना आवश्यक है. शरीर को हाइड्रेट रखने से हमारे ज्वॉइंट्स किसी भी अक्समात मूवमेंट, जैसे-रनिंग, जम्पिंग व लड़ख़ड़ाहट को एब्जॉर्ब कर लेते हैं. पानी की कमी होने पर हड्डियों में घर्षण बढ़ जाता है, जिससे जोड़ों में दर्द की समस्या होती है.

मूड स्विंग्स या चिड़चिड़ाहट


जिस तरह भूख लगने पर चिड़चिड़ाहट महसूस होती है, ठीक उसी तरह शरीर में कमी होने पर भी चिड़चिड़ाहट व मूड स्विंग्स होते हैं. इतना ही नहीं, क्रॉनिक डीहाइड्रेशन की समस्या होने पर शरीर में हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ जाता है, जिसके कारण डिप्रेशन, एंज़ाइटी और मूड स्विंग्स जैसी समस्याएं होती हैं.

पेटदर्द या अल्सर
पानी, हमारे पेट में मौजूद एसिडिट कंटेंट्स व स्टमक लाइनिंग के बीच दीवार का काम करता है. शरीर में लगातार पानी की कमी होने से पेट की दीवारों का सुरक्षाकवज नहीं रहता. नतीजतन लगातार एसिड के संपर्क में रहने से पेटदर्द व अल्सर की समस्या होती है.

मीठा व नमकीन की क्रेविंग
लीवर को शरीर को ऊर्जा प्रदान करने व ब्लड शुगर को मेंटेन करने के लिए फैट सेल्स को ब्रेक करता है. इस प्रक्रिया के लिए शरीर को पानी की
आवश्यकता होती है. शरीर में पानी की कमी होने पर लीवर इस महत्वपूर्ण काम को नहीं कर पाता है और हमारा शरीर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए स्वीट और सॉल्टी खाद्य पदार्थ के लिए क्रेव करता है.
वजन न घटना
चूंकि पानी की कमी के कारण हमारा शरीर में संचित फैट को ब्रेक नहीं कर पाता इसलिए वज़न कम करना असंभव हो जाता है. यही वजह है कि जिम में घंटों एक्सरसाइज़ के बाद भी वजन कम नहीं होता है.

ये भी पढ़ेंः गर्म पानी पीने के चमत्कारी फ़ायदे 

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
यूरिनरी ट्रैक्ट को सही तरी़के से काम करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है. शरीर में पानी की कमी होने पर हमारे किडनी और ब्लैडर थोड़े पानी में काम चलाने की कोशिश करते हैं. पानी की कमी के कारण ब्लैडर व मूत्र मार्ग में एकत्रित बैक्टीरिया शरीर नहीं निकल पाता. जिससे इंफेक्शन हो सकता है.

शुष्क त्वचा, फटे हुए होंठ व रूसी
चूंकि हमारी त्वचा लगातार बाह्य वातावरण के संपर्क में रहती है, इसलिए शरीर के अन्य अंगों की तुलना में जल्दी पानी खो देती है इसलिए इसे पानी की आवश्यकता होती है. यही वजह है कि रूखी त्वचा डिहाइड्रेशन की पहली निशानी है. पानी की कमी होने पर पसीना कम निकलता है, जिसके कारण शरीर पर एकत्रित गंदगी व तेल बाहर नहीं निकल पाती है, जिसके कारण हमारी त्वचा रूखी व बेजान होती है. अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा की नमी बरक़रार रहे तो पानी से दोस्ती कर लीजिए.

उम्र से पहले बूढ़ा
हाइड्रेशन न मिलने पर त्वचा का लचीलापन कम हो जाता है. इतना ही नहीं, पानी की कमी होने पर शरीर में रक्त का प्रवाह बाधित होता है, जिसके कारण स्किन सेल्स के पुर्ननिर्माण के लिए आवश्यक न्यूट्रिएंट्स नहीं मिल पाते. यही वजह है कि लगातार बहुत दिनों तक शरीर में पानी की कमी होने के कारण चेहरे पर झुर्रियां, महीन रेखाएं, त्वचा का ढीला होना इत्यादि समस्याएं होती हैं.

मुंह से बदबू
शरीर में पानी की कमी का सबसे बड़ा संकेत मुंह से तेज़ बदबू आना है. डीहाइड्रेशन के कारण मुंह में लार का निर्माण कम हो जाता है. जिसके कारण मुंह, दांत व जीभ में बैक्टीरिया व यीस्ट तेज़ी से पनपते हैं. नतीजतन मुंह से गंदी बदबू आती है.

ये भी पढ़ेंः 9 संकेतों से जानें सेहत का हाल

आंखों में परेशानी
अभी तक यह तो समझ में आ गया होगा कि पानी की कमी होने का केवल मुंह व गले पर ही असर नहीं होता है. शरीर में पानी की कमी होने पर आंखों सूखी व लाल हो जाती हैं. पानी के बिना आंसू भी सूख जाते हैं. जिसका दुष्प्रभाव आंखों पर पड़ता है, ख़ासतौर पर यदि आप कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं.

बीमार पड़ना


पानी पीने से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. आपका शरीर के अंग मशीन की तरह काम करते हुए शरीर में एकत्रित वेस्ट प्रोडक्ट्स को बाहर निकालने का काम करते हैं. ऐसे में यदि शरीर रूपी मशीन को पानी नहीं मिलता तो वो अपना काम ठीक प्रकार से नहीं कर पाता. ऐसे में हमारे शरीर के अंग पानी की कमी पूरा करने के लिए शरीर में एकत्रित जगहों, जैसे रक्त इत्यादि से पानी लेने लगते हैं. जिससे कई प्रकार की समस्याएं पैदा होती हैं.

ज़्यादा भूख लगना
डीहाइड्रेट होने पर आपके शरीर को महसूस होने लगता है कि उसे खाना चाहिए, नतीजतन हम खाने पर टूट पड़ते हैं. परिणाम यह होता है कि खाना ग्रहण करने पर शरीर को उसे पचाने के लिए ज़्यादा काम करना पड़ता है. जबकि पानी पीने से शरीर के अंगों का शुद्धिकरण होता है और शरीर को अपना काम करने के लिए ज़्यादा ऊर्जा मिलती है.

कितना पानी पीएं
यूसएस इंस्टिट्यूट ऑफ मेडीसिन के अनुसार, एक व्यस्क पुरुष को दिनभर में 3.7 लीटर व एक महिला को 2.7 लीटर तरल पदार्थ ग्रहण करना चाहिए. यदि आप व्यायाम करते हैं या गर्म स्थान पर रहते हैं तो पानी की मात्रा बढ़ा दें. इसी प्रकार बुखार, उल्टी या दस्त होने पर सामान्य से अधिक पानी ग्रहण करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः फ्लैट टमी के लिए पीएं ये 5 ड्रिंक्स

हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए हमारा एेप इंस्टॉल करें: Ayurvedic Home Remedies

Shilpi Sharma

Recent Posts

उकाडा कमी करणारा थंडावा कसा मिळवाल? (How To Get A Coolness That Reduces Heat?)

वाढता असह्य उन्हाळा, घामाच्या धारा नि थकलेलं शरीर ह्यामुळे जीव अगदी नको नकोसा होतो. परंतु…

April 11, 2024

जान्हवी आणि शिखर पहाडियाच्या नात्याला शिक्कामोर्तब, मैदानच्या स्क्रिनिंगला घातला प्रियकराच्या नावाचा नेकलेस (Janhvi Kapoor Confirms Dating Shikhar Pahariya, Wears Necklace with His Name )

गेल्या काही दिवसांपासून जान्हवी कपूर आणि शिखर पहाडिया यांच्या डेटिंगच्या बातम्या सोशल मीडियावर चर्चेत होत्या.…

April 11, 2024

Are you overdoing the sexual act ?

Ever thought that someday you might need medical treatment for having sex? Hypersexuality issomething very…

April 11, 2024

फिल्म समीक्षा: खेल के ‘मैदान’ में अजय देवगन और निर्देशक अमित शर्मा का लाजवाब गोल… (Movie Review: Maidaan)

रेटिंगः *** हिंदी सिनेमा में खेल पर बहुत कम फिल्में बनी हैं, लेकिन यह भी…

April 10, 2024

भूषण प्रधान आणि शिवानी सुर्वे यांच्या ‘ऊन  सावली’ चित्रपटाचा अल्ट्रा झकास ओटीटीवर वर्ल्ड  डिजिटल प्रीमियर! (Bhushan Pradhan And Shivani Surve’s New Film Unn Sawali World Digital Premiere On Ott)

नुकत्याच प्रदर्शित झालेल्या 'ऊन सावली' या चित्रपटाला प्रेक्षकांचं महाराष्ट्रभर भरभरून प्रेम मिळालं. कांद्या पोह्याच्या कार्यक्रमातून…

April 10, 2024
© Merisaheli