मुंबई के सहारा स्टार होटल में प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो ‘आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड 2022’ आयोजित किया गया. इस अवॉर्ड शो में टीवी इंडस्ट्री के सभी प्रमुख स्टार्स ने शिरकत की. टीवी के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस- शरवरी वाघ और वाणी कपूर भी इस शो में शामिल हुईं.
‘आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड 2022’ में टेलीविजन जगत से साई केतन राव, शिवांगी खेड़कर, शमिता शेट्टी, नेहा भसीन, धीरज धूपर और अन्य स्टार्स ने रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखरे. आइए देखते हैं इस अवॉर्ड फंक्शन की कुछ झलकियां-
एरिका फर्नांडिस
टीवी शो “कुछ रंग प्यार के’ एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस वाइट कलर की ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही थी.
शमिता शेट्टी
लॉन्ग ब्लू कलर की ड्रेस में बिग बॉस-15 कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी बेहद सुंदर लग रही थी.
करणवीर शर्मा और देबत्तमा साहा शौर्या
‘और अनोखी की कहानी’ के स्टार करणवीर शर्मा और देबत्तमा साहा शौर्य भी इस अवॉर्ड शो में शामिल हुए. एक्टर करणवीर शर्मा ऑल-ब्लैक सूट में काफी डैशिंग लग रहे थे। उनकी सह-कलाकार देबत्तमा साहा भी ब्लैक कलर की ड्रेस में शानदार लग रही थी.
जैस्मिन भसीन
ऑरेंज कलर की ड्रेस में जैस्मिन भसीन कमाल की लग रही थी. बन बनाकर उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया.
धीरज धूपर
कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर इस अवॉर्ड शो में ब्लैक टी-शर्ट, पैंट और ब्लैक जैकेट पहने हुए नज़र आए.
उर्वशी ढोलकिया
रेड कलर की साड़ी के साथ ब्राउन एंड ब्लैक कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहने हुए उर्वशी ढोलकिया बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने बहुत ही मिनिमल मेकअप किया हुआ था. अपने इस सिंपल लुक में हमेशा की तरह उर्वशी ढोलकिया कमाल की लग रही थीं.
नेहा भसीन
शिवानी खेड़कर
ब्लू कलर की बैक लैस ऑउटफिट में शिवानी खेड़कर टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी.
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेका दाहिया
टीवी के पॉपुलर कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेका दाहिया ने बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में एंट्री की. ब्लू कलर के ऑउटफिट में दिव्यांका बहुत खूबसूरत लग रही थी.
In the race to please your partner, are you inadvertently committing some sex mistakes that…
अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ हर फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाती हैं. कुछ…
बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…
बॉलीवुड पार्टियों की जान और शान कहे जाने वाले ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani)…
स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…
ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…