Categories: FILMTVEntertainment

जब रणवीर सिंह पर हावी हो गया था खिलजी का कैरेक्टर, जानकर यकीन नहीं होगा आपको (When Khilji’s Character Dominated Ranveer Singh, You Will Not Believe Knowing)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपर सक्सेस्फुस एक्टर रणवीर सिंह कितने टैलेंटेड हैं वो किसी से छुपा नहीं है. हर तरह के किरदार में फिट हो जाने वाले रणवीर के बारे में हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. आपके लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा, कि भला ऐसा कैसे हो सकता है? जी हां दोस्तों, ये किस्सा तब का है, जब रणवीर फिल्म ‘पद्मावत’ की शूटिंग कर रहे थे. आप तो जानते ही हैं, कि रणवीर ने उस फिल्म में खिलजी का किरदार निभाया था और लोगों ने उन्हें खिलजी के किरदार में कितना पसंद किया था. लेकिन क्या आपको पता है, कि वही खिलजी का किरदार रणवीर पर इस कदर हावी हो गया था, कि वो खुद बहुत परेशान हो गए थे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म का हर कैरेक्टर शानदार था, और कहानी काफी दमदार थी, जिसकी वजह ने फिल्म ने कमाई के मामले में 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था. लेकिन जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तो रणवीर सिंह अपने कैरेक्टर को लेकर बहुत ज्यादा सजग थे. इसका असर ये हुआ कि खिलजी का कैरेक्टर उनपर रियल में भी हावी हो गया. वो रियल लाइफ में भी खिलजी के जैसा व्यवहार करने लगे थे. इस बात का खुलासा खुद रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने बताया था कि, “खिलजी के किरदार को निभाना मेरे लाइफ में सबसे क्रोमेटिक एक्सपीरियंस रहा है. इस दौरान मैं रियल लाइफ में भी खिलजी जैसे ही बिहेव करने लग गया था. एक दिन किसी ने सेट पर कुछ गलती कर दी तो मेरे अंदर उसे जान से मार देने की भावना आ गई थी। उस दिन मैंने एहसास किया कि खिलजी का कैरेक्टर मुझपर हावी हो रहा है और इसे नॉर्मलाइज करने के लिए शूटिंग पर मैंने अपने पैरेंट्स को बुला लिया था. जहां शूटिंग के बाद मैं उन्हीं के साथ टाइम बिताता था, क्योंकि मुझे नॉर्मल फील करना बहुत जरूरी था.”

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान नहीं खाना चाहते हैं कुछ भी, वजह जानकर इमोशनल हो जाएंगे आप (Shahrukh Khan Does Not Want To Eat Anything, You Will Get Emotional Knowing The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि रणवीर सिंह जो काम भी करते हैं पूरे दिल से और लगन से करते हैं, जिसका असर उनकी पूरी लाइफ पर दिखता भी है. आपको शायद इस बात की जानकारी ना हो कि जब कभी भी रणवीर की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो वो फिल्म देखने के लिए थियेटर जाते हैं ताकि ऑडियंस का रिएक्शन देख सके. इसके लिए वो अपना रूप बदलकर जाते हैं, ताकि कोई उन्हें पहचान न पाए.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को इस सुपरस्टार ने दी है सबसे अच्छी सलाह (Best Advice Given By This Superstar To Deepika Padukone)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि रणवीर सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘बैंड बाजा और बारात’ से की थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा नज़र आई थीं. और इसी दौरान दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ गई। फिलहाल रणवीर दीपिका पादुकोण के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान को इन 3 चीजों से लगता है काफी ज्यादा डर (Shahrukh Khan Is Scared Of These 3 Things)

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli