Categories: FILMTVEntertainment

बचपन में ही जब सलमान खान को हो गया था रेखा से प्यार, करते थे ऐसी हरकतें कि सोच भी नहीं सकते हैं आप (In Childhood, When Salman Khan Fell In Love With Rekha, He Used To Do Such Acts That You Cannot Even Imagine)

बॉलीवुड के वेरी पॉप्युलर सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज भले ही 56 साल के हो गए हैं, लेकिन आज भी उनके लिए लड़कियों की दीवानगी सर चढ़ कर बोलती है. उनकी लाइफ में कई सक्सेसफुल और ब्यूटिफुल एक्ट्रेसेस आईं और चली गईं. लेकिन भाईजान अब तक बैचलर हैं. ऐसा लगता है मानों उन्होंने ठान ही लिया है कि वो किसी भी सूरत में शादी नहीं करेंगे. भले ही उनके फैंस अपने इस चहीते स्टार की शादी का इंतज़ार करते-करते थक जाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) जब मात्र 7 या 8 साल के थे, तो उन्हें एक्ट्रेस रेखा (Rekha) से प्यार हो गया था?

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रेखा (Rekha) के प्यार में छोटे से सलमान दीवाने हो गए थे. उनकी एक झलक पाने को वो बेकरार रहते थे. दीवानगी का आलम ये था कि जब रेखा वॉक पर जाती थीं, तो सलमान साइकिल से उनके पीछे-पीछे चलते रहते थे. यहां तक कि उन्होंने अपनी फैमिली के सामने भी रेखा के लिए अपने प्यार का खुलासा कर दिया था. उन्होंने अपने घरवालों से साफतौर पर कह दिया था, कि वो बड़े होकर रेखा से ही शादी करेंगे. यकीन नहीं होता तो देखिये रेखा और सलमान का वो पुराना वीडियो, जिसमें रेखा बता रही हैं कि कैसे सलमान को उनसे प्यार हो गया था.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की इस आदत से भड़के फैंस, कमेंट कर सुना डाली खरी खोटी (Fans Were Furious With This Habit Of Deepika Padukone, Said This By Commenting On The Video)

वीडियो में रेखा कहती हैं कि, “मैं वॉक पर जाती थी सुबह-सुबह और ये तब 6-7 या 8 साल के थे. ये साइकिल चलाते थे. मैं आगे-आगे चलती थी और ये मेरे पीछे-पीछे. इनको मालूम ही नहीं था कि इन्हें उसी वक्त मुझसे इश्क हो गया था.”

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने बचाई हाथी की जान, PETA ने कमीडियन को इस अंदाज में किया धन्यवाद (Kapil Sharma Saved The Elephant’s Life, PETA Thanked The Comedian In This Way)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रेखा ने इसका खुलासा ‘बिग बॉस 8’ में किया था, जब वो गेस्ट बनकर शो में पहुंची थीं. उन्होंने सबके सामने नेशनल टीवी पर सलमान की शरारतों का खुलासा कर दिया. सोशल मीडिया पर रेखा और सलमान का ये पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप, करोड़ों में खेलते हैं एक्शन सुपरस्टार (You Will Be Stunned To Know John Abraham’s Net Worth, Action Superstars Play In Crores)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आगे चलकर जब सलमान खान (Salman Khan) बड़े हुए और फिल्मों में काम करने की शुरुआत की तो, उन्हें रेखा के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला. साल 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से ही उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सलमान खान ने रेखा के देवर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. यहां तक कि हर भाभी की ख्वाहिश होने लगी थी कि देवर हो तो फिल्म के सलमान खान जैसा.

Khushbu Singh

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli