जैसा कि सब जानते हैं कि इस वीकेंड पर इंडियन आइडल में खूबसूरत और एवरग्रीन रेखा अपने जलवे बिखेरेंगी और वो गेस्ट बनकर आ रही हैं. रेखा को इमप्रेस करने के लिए सभी कंटेस्टेंट दिल लगाकर बेहतरीन सुर लगा रहे हैं और ये एपिसोड शूट भी हो चुका है. यूं तो सभी ने अच्छा गाकर रेखा का दिल जीत लिया लेकिन जिस एक आवाज़ और गाने ने रेखा के दिल को छुआ वो है सवाई भाट. जी हां इस शो के सबसे अलग और कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट सवाई ने गया लंबी जुदाई, उनकी गायकी तीनों जज को भी काफ़ी पसंद आई और उन्हें काफ़ी वाहवाही भी मिली लेकिन रेखा से उन्हें मिला ख़ास प्यार उन्हें इतना इमोशनल कर गया कि वो रोने लगे.
रेखा ने खुद स्टेज पर आकर उनके आंसू पौंछे. दरअसल रेखा खुद उस गाने को सुनने के बाद हो गई थीं बेहद इमोशनल. रेखा ने कहा- आपके गाने को सुनने के बाद मैं भावुक हो गई हूं और हम सब जानते हैं कि आप सुरीली और अनोखी आवाज़ वाले सिंगर हैं. अपनी आवाज़ और सिंगिंग से किसी के भी दिल को छू लेने की ताक़त प्योर सिंगिंग में ही होती है और आपमें, आपकी आवाज़ और सिंगिंग में वो ताक़त है.
रेखा ने सवाई को पहले ही कहा था कि हमको पता है कि आपको पनीर की सब्ज़ी बहुत पसंद है और मैं आपके लिए घर से पनीर की सब्ज़ी बनाकर लाई हूं. रेखा ने इमोशनल ही चुके सवाई के ना सिर्फ़ आंसू पूछे बल्कि अपने हाथों से उन्हें पनीर की सब्ज़ी खिलाई भी. ये मोमेंट काफ़ी इमोशनल था क्योंकि सेट पर सभी की आंखें नम थीं.
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…