Top Stories

क्या आपने देखे ‘फ्यूचर ऑफ स्मार्टफोन’ आईफोन X के ये बेहतरीन फीचर्स? ( iPhone X- Loaded With Best Smartphone Features)

अपनी 10वीं सालगिरह पर ऐप्पल कंपनी ने आईफोन X (आईफोन टेन) लॉन्च किया. दुनिया के बेहतरीन फोन्स के स्मार्ट फीचर्स की ख़ूबियों से भरपूर आईफोन टेन किसी का भी दिल जीत सकता है. इसके फीचर्स के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ऑल ग्लास डिज़ाइन, नो होम बटन और सुपर रेटिना डिस्प्ले जैसी अनगिनत ख़ूबियों वाले इस फोन की कीमत भारत में 89 हज़ार और 1 लाख, 2 हज़ार है. आइए जानें इसकी अन्य ख़ूबियां-

– ऑल ग्लास डिज़ाइन में सुपर रेटिना 5.8 डिस्प्ले है. यकीनन ग्लास डिज़ाइन सबको आकर्षित करेगा.

– नो होम बटन, जैसे कि सबको उम्मीद थी, इसमें से होम बटन ग़ायब हो गया है. इसकी बजाय इसमें होम बार होगा. यानी नीचे से ऊपर तक पूरे स्क्रीन पर कोई बटन नहीं.

यह भी पढ़ें: iPhone 8 Rumors: क्या ये होंगे आईफोन 8 के स्मार्टेस्ट फीचर्स?

– फेस आईडी का नया फीचर इसमें शामिल किया गया है. आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा और आपकी प्राइवेसी के साथ कोई छेड़छाड़ न कर सके, इसलिए ऐप्पल ने आपके फेस को ही बतौर अनलॉक रखा है यानी आपका फोन स़िर्फ आपके चेहरे को पहचानकर ही अनलॉक होगा.

यह भी पढ़ें:  मोबाइल डाटा बचाने के स्मार्ट टिप्स

– फोन के दोनों कैमरा को रीइंवेंट किया गया है. इसमें ट्रू डेप्थ सेंसिंग फीचर है, जिसके कारण अंधेरे में भी फोन आपका चेहरा पहचान लेगा.

 

– इसमें एनिमेटेड ईमोजी हैं, जिनका नाम ऐनिमोजी रखा गया है. इसमें मौजूद एनिमोजी आपके चेहरे के भावों को पहचानकर उसी तरह व्यवहार करेगा, जैसा आप करना चाहते हैं. यानी अगर आप किसी को सिर हिलाता हुआ एनिमोजी भेजना चाहता हैं, तो मनपसंद एनिमोजी सिलेक्ट करके सिर हिलाएं और भेज दें.

– अब आपकी दुनिया भी होगी वायरलेस. जी हां, इसमें वायरलेस चार्जिंग मौजूद है.

यह भी पढ़ें: क्या आपके पास हैं ये 8 Best ब्यूटी ऐप्स?

– यह सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर्स में मौजूद है.

– इसका 64 जीबी फोन 89 हज़ार में, जबकि 256 जीबी वर्जन 1 लाख, 2 हज़ार में मिलेगा.

– भारत में यह फोन 3 नवंबर को लॉन्च होगा.

– दिनेश सिंह

यह भी पढ़ें: स्लो फोन को सुपरफास्ट बनाने के 5 स्मार्ट ट्रिक्स

Aneeta Singh

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli