- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
iPhone 8 Rumors: क्या ये हो...
Home » iPhone 8 Rumors: क्या ये हो...
iPhone 8 Rumors: क्या ये होंगे आईफोन 8 के स्मार्टेस्ट फीचर्स? (iPhone 8 Rumors: What to Expect from Apple?)

By Meri Saheli Team in Top Stories , Tech Updates , Others
स्मार्टफोन लवर्स के बीच आजकल एक ही हॉट टॉपिक है, आईफोन 8 (iphone 8) के स्मार्ट फीचर्स. आईफोन 8, 2017 में लॉन्च होनेवाला है. टेक लवर्स को आईफोन 8 ((iphone 8) से इतनी उम्मीदें हैं कि एप्पल कंपनी के एनाउंस करने से पहले ही लोगों में यह चर्चा का विषय बन चुका है. एक्सपर्ट्स की मानें, तो इन अफ़वाहों का सबसे बड़ा कारण एप्पल कंपनी से कुछ अलग पेश करने की उम्मीदें हैं. आईफोन की ख़्वाहिश रखनेवाला हर शख़्स अटकलें लगा रहा है कि आईफोन 8 में फलां-फलां फीचर्स होंगे, तो क्या हैं वो फीचर्स जिनकी अटकलें एक्सपर्ट्स लगा रहे हैं.
आईफोन 8 (iPhone 8) के एक्सपेक्टेड स्मार्ट फीचर्स
- ऐसा माना जा रहा है कि आईफोन 8 में कर्व्ड या फ्लेक्सिबल ओएलईडी (OLED) डिस्पले स्क्रीन होगा. LCD डिस्पले में बैकलाइटिंग की अलग से व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसके कारण स्क्रीन काफ़ी हैवी होता है. ओएलईडी में बैकलाइटिंग के लिए अलग से कुछ करने की ज़रूरत नहीं होती, जिससे स्क्रीन लाइटवेट बन जाता है.
- 5.8 इंच का स्क्रीन होगा, जबकि आईफोन 7 में 5.5 इंच स्क्रीन है.
- पूरी तरह से यह ग्लास डिज़ाइन मोबाइल होगा.
- इसमें ए-11 प्रोसेसर होगा, जबकि आईफोन 7 में 10.2 था.
- वायरलेस चार्जिंग इसके फीचर्स में शुमार है.
- मोबाइल फोन की प्राइवसी और प्रोटेक्शन के लिहाज़ से इसमें एडवांस बायोमेट्रिक फीचर्स होंगे, जिससे फेशियल रिकग्निशन और आईरिश स्कैनिंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे.
- इसमें होम बटन नहीं होगा, बल्कि फिंगरप्रिंट सेंसिंग टेक्नोलॉजी होगी.