Entertainment

जाह्नवी- मां आप जैसी कोई नहीं… आई लव यू… माय एवरीथिंग… (Jhanvi Kapoor’s Emotional Letter to her Mother Sridevi)

हाल ही में श्रीदेवी के अचानक चले जाने का दुख हर किसी को हुआ था. लेकिन एक मां-बेटी का दुख एक-दूसरे से बेहतर कोई नहीं समझ सकता, पर अब वह साथ ही नहीं रहा… इसी एहसास ने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को अपना दर्द लोगों से शेयर करने पर मजबूर कर दिया. पति बोनी कपूर के बाद अब बेटी जाह्नवी ने अपनी मां से जुड़े भावनाओं को पत्र के द्वारा साझा किया है.
”अपने बर्थडे पर, एक बात जो मैं आप सब से कहन चाहती हूं कि आप अपने पेरेंट्स प्यार करें.. उन्हें समझें और उन्हें अपना प्यार महसूस कराने के लिए समर्पित हो जाएं.. आप मेरी मां को प्यार से याद रखें और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करें. उनके प्रति प्यार बनाएं रखें. याद रखें कि मेरी मां का सबसे बड़ा हिस्सा वह प्यार था, जो वे पापा के साथ शेयर करती थीं.. “उनका प्यार अनमोल था, क्योंकि इसके जैसा दुनिया में और कुछ नहीं है. कोई भी उन दोनों जैसे एक-दूसरे को समर्पित नहीं हो सकता. कृपया सम्मान करें, क्योंकि यह सोचकर भी तकलीफ होती है कि कोई उनके प्यार को मिटाने की कोशिश करेगा.. उनकी पवित्रता को बनाए रखना सिर्फ इसलिए जरूरी नहीं कि वे मेरी मां थीं, बल्कि उस आदमी के लिए भी है, जो उनके आसपास घूमता था और उनके प्यार की निशानी के रूप में दो बच्चे हैं. मैं और ख़ुशी ने तो सिर्फ अपनी मां को खोया है, लेकिन पापा ने अपनी जान को खो दिया है… मेरे अंदर एक अजीब सा खालीपन है, मैं जानती हूं क‍ि अब मुझे आपके ब‍िना रहना सीखना होगा. इस खालीपन के साथ भी मैं आपके प्‍यार को महसूस करूंगी. मैं हमेशा महसूस करती हूं क‍ि आप मुझे दुख और दर्द से प्रोटेक्‍ट कर रही हो. जब भी मैं आंख बंद करती हूं, तो मैं हमेशा अच्‍छी यादों के बारे में सोचती हूं. आप मुझमें, खुशी में और पापा में हमेशा रहेंगीं. मैं आपसे बहुत प्‍यार करती हूं आप मेरी सब कुछ हैं…
दरअसल सात मार्च को जाह्नवी कपूर का बर्थडे है, उससे पहले ही मां के चले जाने के दर्द उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा क‍िया. सच इस कदर इमोशनल लेटर हर किसी को भावुक कर रहा है… देखे इंस्ट्राग्राम पर शेयर की गयी जान्हवी की लेटर और कुछ श्रीदेवी से जुडी यादें…

यह भी पढ़ें: अलविदा चांदनी, दुल्हन की तरह सजकर पंचतत्व में विलीन हुईं श्रीदेवी !

 

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli