हाल ही में श्रीदेवी के अचानक चले जाने का दुख हर किसी को हुआ था. लेकिन एक मां-बेटी का दुख एक-दूसरे से बेहतर कोई नहीं समझ सकता, पर अब वह साथ ही नहीं रहा… इसी एहसास ने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को अपना दर्द लोगों से शेयर करने पर मजबूर कर दिया. पति बोनी कपूर के बाद अब बेटी जाह्नवी ने अपनी मां से जुड़े भावनाओं को पत्र के द्वारा साझा किया है.
”अपने बर्थडे पर, एक बात जो मैं आप सब से कहन चाहती हूं कि आप अपने पेरेंट्स प्यार करें.. उन्हें समझें और उन्हें अपना प्यार महसूस कराने के लिए समर्पित हो जाएं.. आप मेरी मां को प्यार से याद रखें और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करें. उनके प्रति प्यार बनाएं रखें. याद रखें कि मेरी मां का सबसे बड़ा हिस्सा वह प्यार था, जो वे पापा के साथ शेयर करती थीं.. “उनका प्यार अनमोल था, क्योंकि इसके जैसा दुनिया में और कुछ नहीं है. कोई भी उन दोनों जैसे एक-दूसरे को समर्पित नहीं हो सकता. कृपया सम्मान करें, क्योंकि यह सोचकर भी तकलीफ होती है कि कोई उनके प्यार को मिटाने की कोशिश करेगा.. उनकी पवित्रता को बनाए रखना सिर्फ इसलिए जरूरी नहीं कि वे मेरी मां थीं, बल्कि उस आदमी के लिए भी है, जो उनके आसपास घूमता था और उनके प्यार की निशानी के रूप में दो बच्चे हैं. मैं और ख़ुशी ने तो सिर्फ अपनी मां को खोया है, लेकिन पापा ने अपनी जान को खो दिया है… मेरे अंदर एक अजीब सा खालीपन है, मैं जानती हूं कि अब मुझे आपके बिना रहना सीखना होगा. इस खालीपन के साथ भी मैं आपके प्यार को महसूस करूंगी. मैं हमेशा महसूस करती हूं कि आप मुझे दुख और दर्द से प्रोटेक्ट कर रही हो. जब भी मैं आंख बंद करती हूं, तो मैं हमेशा अच्छी यादों के बारे में सोचती हूं. आप मुझमें, खुशी में और पापा में हमेशा रहेंगीं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं आप मेरी सब कुछ हैं…
दरअसल सात मार्च को जाह्नवी कपूर का बर्थडे है, उससे पहले ही मां के चले जाने के दर्द उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया. सच इस कदर इमोशनल लेटर हर किसी को भावुक कर रहा है… देखे इंस्ट्राग्राम पर शेयर की गयी जान्हवी की लेटर और कुछ श्रीदेवी से जुडी यादें…
यह भी पढ़ें: अलविदा चांदनी, दुल्हन की तरह सजकर पंचतत्व में विलीन हुईं श्रीदेवी !
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…