Categories: FILMTVEntertainment

जान्हवी कपूर ने सारा-रणवीर को सिखाया बेली डांस, देखें मज़ेदार वीडियो (Janhvi Kapoor Teaches Belly Dance To Sara-Ranveer, Watch Funny Video)

इन दिनों सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने रियलिटी शो ‘The Big Picture’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. उनके इस शो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि शो तो अच्छा है ही साथ ही रणवीर की भरपूर एनर्जी और खुशमिजाज अंदाज़ लोगों के दिलों को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. ऐसे में अगर कोई शो में मेहमान भी शानदार आ जाए तो लोगों की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। बता दें कि अब जल्द ही रणवीर के इस शो की मेहमान बनने वाली हैं एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), जो मचाएंगी जमकर धमाल.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सारा ओर जान्हवी के प्रोमो को चैनल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. प्रोमो में आप देखेंगे कि जान्हवी बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बेली डांस सीखा है, जिसका एक शानदार नमूना भी जान्हवी ने पेश किया. जान्हवी ने सारा अली खान और रणवीर सिंह को भी बेली डांस करवाया. तीनों ने ही अपने कमर में रेड स्कार्फ पहना और ‘नदियों पार’ गाने पर जमकर डांस किया.

ये भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने सबके सामने पिता बोनी कपूर को दी धमकी, पैपराजी को भी लगाई जमकर फटकार, देखें वीडियो (Janhvi Kapoor Threatens Father Boney Kapoor In Front Of Everyone, Paparazzi Also Reprimanded, Watch The Video)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्रोमो में आप देखे सकते हैं कि सारा और जान्हवी से रणवीर ने अपने-अपने स्टाइल में आंख मारने को कहा, जिसका रिजल्ट बताते हुए एक्टर ने कहा कि जान्हवी ने काफी अच्छे से विंक किया, लेकिन सारा ने ऐसे विंक किया मानों कह रही हो कि, चलो बैंक लूटते हैं. देखें मज़ेदार वीडियो –

ये भी पढ़ें: ‘माणिके मगे हिते’ फेम योहानी को बॉलीवुड में मिला बड़ा ब्रेक, अजय देवगन की फिल्म से करेंगी डेब्यू (‘Manike Mage Hite’ Fame Yohani Gets A Big Break In Bollywood, Will Debut With Ajay Devgan’s Film)

जान्हवी, सारा और रणवीर के इस मज़ेदार प्रोमो को देखने से इतना तो कहा ही जा सकता है कि ये वाला अपकमिंग शो काफी ज्यादा मज़ेदार होने वाला है. जहां जान्हवी कपूर, सारा अली खान और रणवीर सिंह हूला हूप और टंग ट्वीस्टर जैसे मज़ेदार गेम खेलेंगे.

ये भी पढ़ें: वायरल हुआ शिल्पा शेट्टी का यूनिक हेयरकट, नहीं देखा होगा पहले ऐसा (Shilpa Shetty’s Unique Haircut Went Viral, Would Not Have Seen This Before)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इससे पहले सारा अली खान ने रणवीर के इस शो ‘The big picture’ के शूट की जान्हवी और अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा था, “असली राजकुमारियां एक दूसरे की क्राउन ठीक करती हैं. दोस्ती, प्रेरणा और जिम से लेकर गाउन तक का प्रोत्साहन, प्यार, हंसना-मुस्कुराना हमारे बीच लड़ाई की कोई जगह नहीं है, क्योंकि आपके साथ घर पर, शूटिंग पर या दूर किसी भी शहर में भी हमेशा खूब मज़ा आता है.”

Khushbu Singh

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli