Close

करणवीर फिर बने बेटी के प्राउड पापा, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर शेयर की गुड न्यूज (Karanvir Bohra Blessed With A Baby girl, Actor Shared This Good News With Adorable Video On Social Media)

टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे फिर से एक बेटी के प्राउड पेरेंट्स बन गए हैं. उन्हें फिर से बेटी हुई है. जी हां करणवीर एक बार फिर एक बेटी के पापा बन गए हैं. इससे पहले भी उन्हें दो ट्विन्स बेटियां विएया और राय बेला हैं.

Karanvir Bohra


करणवीर ने ये गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो पोस्ट करके खुद अपने फैन्स के साथ शेयर की. वीडियो में अपनी नन्हीं परी को पकड़े अपनी दोनों जुड़वां बेटियों के साथ करणवीर के चेहरे पर खुश साफ झलक रही है.

Karanvir Bohra

वीडियो के साथ करणवीर ने एक बेहद प्यारी सी पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं बता नहीं सकता कि मेरी नसों में खुशी की कैसी लहर दौड़ रही है ... मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं 3 बेटियों का पिता बन गया हूँ ... ''

Karanvir Bohra

उन्होंने आगे लिखा, ''याहू.... ज़िंदगी इससे बेहतर हो ही नहीं सकती. ज़रा सोचिए अब मैं अपनी इन तीन क्वीन्स के साथ इस दुनिया पर राज करूंगा." साथ ही उन्होंने इन तीन नन्हीं परियों का तोहफा देने के लिए ईश्वर के प्रति आभार भी व्यक्त किया, '' ईश्वर का बहुत बहुत धन्यवाद, जिसने मुझे इतनी प्यारी सी परियां दीं. मैं इन सबका बहुत खयाल रखूंगा. क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं- मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती." आखिर में उन्होंने लिखा, "अब आप मुझे चार्ली बुला सकते हैं, क्योंकि अब मेरे पास तीन एंजल्स हैं #अल्फा #ची और #ओमेगा."

Karanvir Bohra


एक ही दिन पहले जब टीजे को लेबर पेन शुरू हुआ था और उन्हें हॉस्पिटल ले गए थे, करणवीर ने तब भी एक वीडियो शेयर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई थी, जिसमें वो एक झूले के साथ डांस करते हुए हॉस्पिटल में एंटर हो रहे थे.

Karanvir Bohra

इससे पहले भी वो अपने बच्चे के जन्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट को शेयर करते रहे हैं.

Karanvir Bohra

बता दें कि करणवीर इस समय कनाडा में हैं, जहां वो खासतौर पर सभी कामों से ब्रेक लेकर पहुंचे थे, ताकि बच्चे की डिलीवरी के समय उनके साथ रह सकें. उनकी पत्नी टीजे पहले ही डिलीवरी के लिए कनाडा रवाना हो चुकी थीं, जहां उनके माता-पिता रहते हैं. उनकी दोनों जुड़वां बेटियों का जन्म भी अपने ननिहाल कनाडा में ही हुआ है.

Karanvir Bohra

करणवीर उन ऐक्टर्स में से हैं, जो अक्सर अपनी डेली लाइफ से जुड़े वीडियोज़ शेयर किया करते हैं. अपनी वाइफ की प्रेगनेंसी की वीडियोज़ और फोटोज भी करणवीर ने खूब जमकर शेयर की थी. टीजे की सेकंड प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज भी उन्होंने अपने बर्थडे पर सोशल मीडिया के ज़रिए ही शेयर की थी.

Karanvir Bohra


बता दें कि करणवीर और टीजे टेलीविजन के मोस्ट लवेबल कपल हैं. दोनों साल 2006 में शादी के बंधन में बंधे थे. वे साल 2016 में जुड़वां बेटियों विएना और राया बेला के पैरंट्स बने थे और ये उनकी तीसरा बच्चा है. खैर जैसे ही करणबीर ने पापा बनने की न्यूज़ सोशल मीडिया पर शेयर की, इंडस्ट्री के तमाम लोग और उनके फैन्स लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

Share this article